सरोद पर जौनपुरी राग की प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक
यमुनानगर,19 मार्च (हप्र)
स्पिक मैके हैरिटेज क्लब, डीएवी गर्ल्स कॉलेज के संगीत विभाग व इंडियन नॉलेज सिस्टम के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कलकत्ता से आए प्रख्यात कलाकार पंडित पार्थो सरोथी ने वाद्य यंत्र सरोद पर प्रस्तुति दी। साथ ही कलकता से आए तबला कलाकार आशीष पॉल ने संगत दी। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ सुरिंद्र कौर, संगीत विभाग अध्यक्ष डॉ नीता द्विवेदी, इंडियन नॉलेज सिस्टम कनवीनर डॉ. किरण शर्मा तथा पंजाबी विभाग अध्यक्ष गुरशरन कौर ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
पंडित पार्थो सरोथी ने सबसे पहले सरोद वाद्य यंत्र पर जौनपुरी राग की प्रस्तुति दी, जिसे सुनकर सभागार में बैठा विद्यार्थी वर्ग मंत्रमुग्ध हो उठा। सरोद वाद्ययंत्र की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इसमें 25 तार होती हैं। कार्यक्रम के दौरान पंडित पार्थो सरोथी व तबला कलाकार आशीष पॉल ने जुगलबंदी कर प्रस्तुति दी। इसके बाद प्रश्नोत्तरी राउंड हुआ, जिसमें छात्राओं द्वारा पूछे गए सवालों का पंडित पारथो सारोथी ने बडी सहजता से उत्तर दिया। मधुर धुन बजाकर उन्होंने कार्यक्रम का समापन किया।
कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. सुरिंद्र कौर ने कहा कि संगीत ऐसा तत्व है, जो सभी को आराम प्रदान करता है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में कार्यक्रम को-ऑडिनेटर डॉ. दीपिका घई, रजवंत कौर ने सहयोग दिया।