Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

‘राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी’ पर झूमे दर्शक

एसएस बाल सदन स्कूल में रही दीपावली उत्सव की धूम
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कैथल स्थित एसएस बाल सदन स्कूल में दीपावली उत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग ले रहे छात्र। -हप्र
Advertisement

कैथल, 28 अक्तूबर (हप्र)

चंदाना गेट स्थित एसएस बाल सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दीपावली उत्सव को लेकर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल परिसर को रंग-बिरंगी लाइटों और सजावटी सामानों से सजाया गया। इससे पूरा माहौल उत्सवमय हो गया।

Advertisement

स्कूल के चेयरमैन रवि भूषण गर्ग ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की जबकि मुख्यातिथि के रूप में प्रसिद्ध समाजसेवी श्याम सुंदर बंसल और भाजपा नेता सुरेश गर्ग शामिल हुए।

विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी रामजी सैनी, प्रवेश बंसल, वीरेंद्र मोर, और प्रवीण चौधरी उपस्थित रहे। इसके अलावा, स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों में चन्द्र प्रकाश गोयल, प्रेम सिंगला, गौतम बंसल, अनुज गोयल, और गुरदीप कालारावण भी इस अवसर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री राम के चरणों में दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके बाद विद्यालय स्टाफ की ओर से पुष्प कुंज देकर अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान चेयरमैन रवि भूषण गर्ग ने अपने संबोधन में बच्चों को दीपावली के महत्व और इसके धार्मिक, सांस्कृतिक पहलुओं पर विस्तार से बताया। उन्होंने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की रंगारंग छटा

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जो उत्सव में चार चांद लगा गईं। हरियाणवी, राज्यस्थानी, भांगड़ा, आर्मी डांस, गरबा, और बॉलीवुड डांस की प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों ने रंग-बिरंगी पोशाकों में शानदार नृत्य कर अपनी कलात्मकता का प्रदर्शन किया। विशेष आकर्षण का केंद्र हनुमान डांस और ‘राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी’ प्रस्तुति रही। इसमें भगवान राम के आगमन का स्वागत करते हुए उनकी गौरवगाथा का चित्रण किया गया। इसके बाद, राज तिलक की सुंदर प्रस्तुति से दर्शकों में नया जोश भरा गया। कार्यक्रम में बच्चों ने एक लघु नाटिका म्हारी छोरियां छोरा से कम नहीं प्रस्तुत की।

Advertisement
×