विद्या भारती के 3 दिवसीय प्रांतीय आचार्य सम्मेलन का शानदार आगाज
समालखा, 25 मई (निस)
हिन्दू शिक्षा समिति के तत्वावधान में पट्टीकल्याणा स्थित साधना एवं ग्राम विकास केन्द्र पर विद्या भारती के प्रांतीय आचार्य सम्मेलन का रविवार को शानदार आगाज हुआ। तीन दिन तक चलने वाले आचार्य सम्मेलन के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय कार्यक्रम में तो नही पहुंचे, लेकिन उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सम्मेलन में उपस्थित मुख्य अतिथियों, पूरे प्रांत से विद्या भारती के 70 विद्यालयों के लगभग 1250 आचार्य भाई-बहनों, अभिभावकों, पूर्व छात्रों, प्रबंध समिति के सदस्यों को अपना संदेश दिया।
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शिक्षा के क्षेत्र मे विद्या भारती के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि विद्या भारती 1952 में शिक्षा क्षेत्र में आई, जिसका प्रारम्भ से ही उद्देश्य संस्कारित शिक्षा देना रहा है। उन्होंने नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वन को लेकर विद्या भारती के आचार्यो से अपेक्षा करते हुए कहा कि वे राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वन का नेतृत्व करे और शिक्षा नीति को अक्षरश: कक्षा कक्ष में लेकर जाए।
राज्यपाल ने आचार्य सम्मेलन में सम्मिलित सम्पूर्ण विद्या भारती परिवार को इस सम्मेलन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा केवल धन उपार्जन का साधन नहीं है। शिक्षा से प्रत्येक व्यक्ति में प्रतिभा आती है जो ईश्वर की प्रद्धत देन है।
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है वह शीघ्र ही पूर्ण होगा। इससे पहले कार्यक्रम के प्रारम्भ में हिन्दू शिक्षा समिति के महामंत्री सम्पूर्ण सिंह ने मंचासीन अतिथियों का परिचय एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के महामंत्री गोविन्द चंद्र महन्त ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार समुदाय के प्रति प्रतिबद्धता एवं सम्पर्ण का भाव गुरुकुल की शिक्षा का आदर्श स्वरूप है, उसी का स्वरूप है विद्या भारती। पूर्व आईपीएस शक्ति सिंह पाठक ने अपने उद्बोधन में कहा कि बड़ा परिवार समर्थवान एवं भाग्यवान होता है।
कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्या भारती के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष अवनीश भटनागर, गोविन्द चंद्र महंत राष्ट्रीय संगठन मंत्री, देशराज शर्मा अखिल भारतीय महामंत्री, विजय नड्डा क्षेत्रीय संगठन मंत्री, डॉ. कैलाशचंद शर्मा, प्रो. दीप्ति धर्माणी, शक्ति पाठक पूर्व आईपीएस जम्मू कश्मीर, डॉ. ऋषिराज वशिष्ठ अध्यक्ष हिन्दू शिक्षा समिति हरियाणा एवं सम्पूर्ण सिंह महामंत्री हरियाणा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया।