Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अध्यापक संघ व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी यूनियन ने किया प्रदर्शन

कैथल, 2 मई (हप्र) हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी यूनियन ने जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से अतिरिक्त मुख्य सचिव शिक्षा विभाग के नाम एक नोटिस सौंपकर 20 मई को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होने...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कैथल में जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते अध्यापक व कर्मचारी। -हप्र
Advertisement

कैथल, 2 मई (हप्र)

हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी यूनियन ने जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से अतिरिक्त मुख्य सचिव शिक्षा विभाग के नाम एक नोटिस सौंपकर 20 मई को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होने की घोषणा की। प्रदर्शन की अध्यक्षता संयुक्त रूप से जिला प्रधान रामफल दयोहरा व छज्जू राम ने की जबकि संचालन जिला सचिव अमरनाथ किठानिया ने किया। संघ के राज्य महासचिव रामपाल शर्मा, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी यूनियन के राज्य महासचिव कपिल सिरोही और सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान शिवचरण ने कहा कि शिक्षा विभाग का प्रशासनिक तंत्र भ्रष्टाचार में लिप्त है और सरकार सरकारी शिक्षा व्यवस्था को खत्म करने की ओर अग्रसर है। इसी क्रम में 12 मई को पंचकूला स्थित शिक्षा सदन पर जोरदार प्रदर्शन की योजना बनाई गई है। उनकी प्रमुख मांगों में राज्य में अलग वेतन आयोग का गठन, तब तक 5000 अंतरिम राहत, 7वें वेतन आयोग की विसंगतियों का समाधान, हटाए गए कौशल रोजगार निगम के कर्मचारियों की बहाली और नियमितीकरण, एक्सग्रेसिया पॉलिसी में संशोधन व विभागों का निजीकरण रोककर जनसेवा का विस्तार शामिल हैं। मौके पर कृष्ण आर्य, सतपाल पांचाल, महंगा सिंह, राजेन्द्र सिन्नद, जयप्रकाश टीक, बलकार सिंह, बीर सिंह, गगनदीप सिंह, राममेहर, प्रवीण कुमार व भीमा राम मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
×