Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

तेल पाइप लाइन मुआवजे को लेकर किसानों व प्रशासन के बीच बातचीत बेनतीजा

भिवानी, 21 जनवरी (हप्र) निजी तेल कंपनी द्वारा डाली जा रही पाइप लाइन की एवेज में मिलने वाले मुआवजे के विरोध में आंदोलनरत्त आधा दर्जन गांवों के निवासियों व प्रशासन के बीच आज भी बातचीत बेनतीजा रही। गौरतलब है कि...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी में मंगलवार को अधिकारियों से मिलने जाता किसानों का प्रतिनिधिमंडल। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 21 जनवरी (हप्र)

निजी तेल कंपनी द्वारा डाली जा रही पाइप लाइन की एवेज में मिलने वाले मुआवजे के विरोध में आंदोलनरत्त आधा दर्जन गांवों के निवासियों व प्रशासन के बीच आज भी बातचीत बेनतीजा रही।

Advertisement

गौरतलब है कि अपर्याप्त मुआवजे के कारण गांव रूपगढ़, नीमड़ीवाली, कोंट, उमरावत व सह गांव आदि के ग्रामीण पिछले कई दिन से आंदोलनरत्त हैं और गत दिनों पाइन लाइन डालने को पुलिस व ग्रामीणों के बीच नोकझोंक भी हुई थी।

आज सुबह ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें किसान सभा के जिला उप-प्रधान कामरेड ओमप्रकाश, भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी के जिला प्रधान राकेश आर्य, जयपाल सिंह, सरपंच प्रेम सिंह, पूर्व सरपंच हरविंद्र सिंह, धर्मबीर, सरपंच रवि कुमार, दिनेश शर्मा, नीरज यादव लघु सचिवालय पहुंचा जहां तेल कंपनी के अधिकारियों व उपायुक्त सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक हुई।

बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि वे पाइप डालने के कार्य को नहीं रोक सकते। इस दौरान किसानों की अधिक मुआवजे की मांग से संबंधित दरखास्त को अनुमोदन के साथ राज्य सरकार को जरूर भेज देंगे। ग्रामीण मुख्यमंत्री से मिलवाने की बात करते रहे। उनका कहना था कि वे मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी न्यायोचित मुआवजे की मांग उनके समक्ष रखेंगे।

बैठक बेनतीजा रहने के किसानों ने अपना आंदोलन जारी रखने का एेलान किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन वाजिब मुआवजा दिलवाने की बजाय जबरन पाइप लाइन डालवाना चाहता है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Advertisement
×