Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

तीज पर्व पर टैलेंट हंट का आयोजन

जगाधरी, 3 अगस्त (निस) सखी फाउंडेशन द्वारा तीज पर्व को लेकर टैलेंट हंट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं ने तीज त्योहार मनाया, टैलेंट हंट में इंडियन बेबी गर्ल शो, सखी ऑन रैंप, गेम जोन, फूड जोन, सेल्फी प्वाइंट,...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जगाधरी के सौंदर्य रिजार्ट में सखी फाउंडेशन द्वारा आयोजित तीज हंट कार्यक्रम में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देेते मंत्री असीम गोयल। -निस
Advertisement

जगाधरी, 3 अगस्त (निस)

Advertisement

सखी फाउंडेशन द्वारा तीज पर्व को लेकर टैलेंट हंट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं ने तीज त्योहार मनाया, टैलेंट हंट में इंडियन बेबी गर्ल शो, सखी ऑन रैंप, गेम जोन, फूड जोन, सेल्फी प्वाइंट, शॉपिंग स्टॉल्स लगाए गए। कार्यक्रम में हरियाणा के परिवहन, महिला एवं बाल विकास मंत्री असीम गोयल नन्यौला ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। उन्होंने सभी को तीज पर्व की बधाई दी। उन्होंने कहा सखी फाउंडेशन समाज में महिलाओं और बेटियों के लिए अपना योगदान दे रही हैं। इस प्रकार के आयोजन से हमारा समाज रीति -रिवाज त्यौहारों से जुड़ा रहा है। इनसे युवाओं को परम्पराओं का बोध होता है। उन्होंने कहा कि तीज महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है। फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिक रोजी आनंद ने बताया कि हर नारी को आत्मनिर्भर बनाना उनका लक्ष्य है। सखी गौरव सम्मान पात्रों को 131 सिलाई मशीन और ब्यूटी किट वितरित की गई।

इस मौके पर यमुनानगर के विधायक घनश्यामदास अरोड़ा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, पूर्व मेयर मदन चौहान, जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला, राजबाला कटारिया, डीपीओ बलजीत कौर, सभी सीडीपीओज व सुपरवाइजर उपस्थित रही।

Advertisement
×