गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में स्वच्छ सर्वेक्षण कार्यशाला का आयोजन
यमुनानगर,11 फरवरी (हप्र)
गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज, यमुनानगर में म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के सहयोग से स्वच्छ सर्वेक्षण और किचन वेस्ट से कम्पोस्टिंग पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के सिविक क्लब, इंस्टीट्यूशनल इनोवेशन काउंसिल, इको वॉरियर्स क्लब और सोशल वर्क विभाग ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की शुरुआत में कॉलेज के महासचिव मनोरंजन सिंह साहनी ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में बताया।
कार्यशाला का उद्देश्य छात्राओं को कम्पोस्टिंग और अपशिष्ट प्रबंधन के महत्व के बारे में जागरूक करना था।
कॉलेज की निदेशक डॉ. वरिंदर गांधी ने कहा, 'हम म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के सहयोग से स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण पर आधारित यह कार्यशाला हमारी छात्राओं को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझने में मदद करेगी।' कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. विजय पाल यादव, ( एएमसी) ने कहा, 'स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण हमारे समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हमें अपने घरों और समुदायों में किचन वेस्ट से कम्पोस्टिंग को बढ़ावा देना चाहिए।'
इस अवसर पर, सीएसआई सुनील दत्त और सीएसआई हरजीत सिंह ने भी अपने विचार साझा किए। आईईसी एक्सपर्ट पूजा ने कम्पोस्टिंग और अपशिष्ट प्रबंधन पर एक विशेष प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के अंत में कॉलेज की कार्यकारी प्राचार्य प्रो. नरिंदर पाल कौर ने सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में मोनिका चोपड़ा, हेमलता (सोशल वर्क), डॉ. गुरविंदर कौर, डॉ. आरती सिंह, सपना शर्मा, विशाखा, डॉ. पूनम सैनी,, डॉ. अमनदीप कौर, डॉ. सवित्री देवी, आरती बत्रा, बलजीत कौर, करमजीत कौर (शिक्षा विभाग), डॉ. रमनजोत कौर, अनुराधा (अर्थशास्त्र), रूही, डॉ. मंदीप कौर (बोटनी), डॉ. प्रभजोत कौर (केमिस्ट्री), डॉ. प्रियंका कादयान, दीपशिखा (शिक्षा विभाग) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मंच संचालन डॉ. शेली जैन ने किया।
इस अवसर पर, 'बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट' प्रोजेक्ट के लिए पुरस्कार वितरित किए गए। इसमें प्रथम स्थान पर निरंजना नागर और मानसी (बीएससी बीएड द्वितीय सेमेस्टर) ने प्राप्त किया, जबकि द्वितीय स्थान पर खुशी (बीए जनरल द्वितीय वर्ष) और तृतीय स्थान पर मुस्कान मल्होत्रा (बीए तृतीय वर्ष) ने प्राप्त किया।