पीएमश्री उच्च माध्यमिक विद्यालय में समर कैंप
नरवाना, 4 जून (निस)
भारतीय भाषा समर कैंप के तीसरे दिन पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बडनपुर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। आज तीसरे दिन की कार्रवाही आर्ट, म्यूजिक, डांस वह पेंटिंग की थी, जिसमें विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया लड़कियों द्वारा म्यूजिक में डांस कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इस मौके पर दीपक जैन, ललित, विजय, रोशन लाल, नरेश, सतीश, रेनू बाला मैडम उपस्थित रहे। गांव सरपंच गगनदीप, पंच टिंकू, कुलदीप सिंह, नसीब सिंह, राम मेहर, सतपालसिंह प्रोफेसर राजेश, शिक्षाविद धर्मपाल, सिंह, ज्ञानी राम, बलवान सिंह, डॉक्टर जगबीर, फौजी प्रहलाद सिंह, सतीश सिंह, रामकुमार, सुभाष जांगड़ा, मिलु नंबरदार संदीप नंबरदार, बलवान खजान सिंह, विजेंद्र, अमित आदि गांव के गणमान्य व्यक्तियों का विद्यालय का हमेशा सहयोग मिलता रहा है।
प्रिंसिपल संजय चौधरी ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश में भी पहली से 12वीं तक अंग्रेजी माध्यम एवं हिंदी माध्यम से सभी कक्षाओं में प्रवेश आरंभ है।