Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

शुगर मिल ने की लक्ष्य से अधिक गन्ने की पेराई

शाहाबाद मारकंडा (निस) : बीती रात शाहाबाद चीनी मिल की चिमनियां लक्ष्य से अधिक गन्ने की पेराई करके शांत हो गई। चीनी मिल का पेराई सत्र 2023-24 सफलतापूर्वक संपन्न होने पर हवन-यज्ञ व भंडारे का आयोजन किया गया। जानकारी देते...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मिल के एमडी राजीव प्रसाद
Advertisement

शाहाबाद मारकंडा (निस) : बीती रात शाहाबाद चीनी मिल की चिमनियां लक्ष्य से अधिक गन्ने की पेराई करके शांत हो गई। चीनी मिल का पेराई सत्र 2023-24 सफलतापूर्वक संपन्न होने पर हवन-यज्ञ व भंडारे का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए मिल के एमडी राजीव प्रसाद ने बताया कि 138 दिनों में मिल ने 233 करोड़ रुपये मूल्य के 60 लाख 54 हजार 264 क्विंटल गन्ने की पेराई कर 10.27 प्रतिशत रिकवरी के साथ 235 करोड़ रुपये मूल्य की 6 लाख 20 हजार क्विंटल चीनी का निर्माण किया। शाहाबाद सहकारी चीनी मिल ने इन 138 दिनों में खरीदे गए गन्ने में 170 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है जबकि शेष लगभग 63 करोड़ रुपए का भुगतान भी इसी मासांत यानि आगामी 15 दिनों में कर दिया जाएगा। मैनेजिंग डायरेक्टर ने बताया कि मिल ने इन्हीं 138 दिनों में 14 करोड़ 60 लाख रुपये मूल्य की 3 करोड़ 60 लाख यूनिट बिजली का निर्यात किया। उन्होंने बताया कि इस बार मिल ने पहली बार अग्रिम टोकन प्रणाली व्यवस्था लागू की थी, जिसकी वजह से किसान को बेहतरीन लाभ मिला और किसान भाई अपनी ट्राली को महज 2 से 3 घंटे में खाली करके अपने घर चले जाते थे।

Advertisement

Advertisement
×