सेना-सीमाओं के प्रति देशवासियों को कर्तव्य याद दिलाते हैं ऐसे कार्यक्रम : रणबीर गंगवा
भिवानी, 10 मई (हप्र)
भगवान नरसिंह जन्मोत्सव एवं भगवान बुद्ध पूर्णिमा महोत्सव के उपलक्ष्य में युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा स्थानीय हनुमान ढाणी स्थित हनुमान जोहड़ी मंदिर में 4 दिवसीय पूजा, प्रार्थना एवं अराधना कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, ताकि राष्ट्र की सेना, सीमा एवं सिंदूर सुरक्षित रहे। जानकारी देते हुए समाजसेवी रमेश सैनी व पर्यावरण प्रहरी विजय सिंहमार ने बताया कि गीता मनीषी ज्ञानांद महाराज की प्रेरणा एवं बालयोगी महंत चरणदास महाराज के सान्निध्य में आयोजित कार्यक्रम में शनिवार को जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी व लोकनिर्माण विभाग मंत्री रणबीर गंगवा बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर विधायक घनश्याम सर्राफ व भाजपा जिला अध्यक्ष विरेंद्र कौशिक पहुुंचे। कार्यक्रम के आयोजन में श्रीकृष्ण कृपा जीयो गीता सेवा समिति का भी विशेष सहयोग रहा। इस दौरान अनेक लोगों ने एकत्र होकर भारतीय सेना के जवानों की सुरक्षा और सफलता के लिए विशेष प्रार्थना व यज्ञ किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि इस प्रकार की पहल न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करती है, बल्कि देशवासियों को सेना और सीमाओं के प्रति अपने कर्तव्यों की भी याद दिलाती है। हमारा उद्देश्य राष्ट्र की आत्मा, उसकी सेना, सीमाएं और संस्कृति सुरक्षित रहे तथा यह आयोजन हमारे सैनिकों के मनोबल को भी सुदृढ़ करता है। इस आध्यात्मिक आयोजन ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि देश की सुरक्षा केवल हथियारों से नहीं, अपितु जनमानस की सामूहिक आस्था, एकजुटता और संकल्प से भी संभव है। पहलगाम आतंकी हमले के अगले दिन ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर को संदेश दिया कि अब भारत इस प्रकार की आतंकी गतिविधि को सहन नहीं करेगा, जिसके बाद भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को धूल में मिलाने का काम किया। बालयोगी महंत चरणदास महाराज ने कहा कि राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा के उद्देश्य से चार दिवसीय पूजा, प्रार्थना एवं आराधना कार्यक्रम का आयोजन किया गजा रहा है। मौके पर पूर्व चेयरमैन मामचंद प्रजापति, समाजसेवी रमेश सैनी, विजय शर्मा, संजय शर्मा, रमेश टांक, रमेश पचेरवाल, पर्यावरण प्रहरी विजय सिंहमार, धीरज सैनी, नरेश आहुजा, शिवकुमार चित्रकार, दिनेश दाधीच, हरेंद्र पुनिया, मोनिया सैनी, रामकुमार कटारिया, राजेंद्र, दीपेंद्र परमार, पवन सैनी, जयराज बिडलान व राजेश मुखी मौजूद रहे।
विधायक घनश्याम बोले- पानी के मामले में औच्छी राजनीति कर रही पंजाब सरकार
विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार हरियाणा को लेकर गलत ब्यानबाजी कर रहे हैं, जबकि हरियाणा पंजाब का पानी नहीं, बल्कि हिमाचल में बने हुए डैम का पानी मांग रहे हैं। जबकि इस मामले में पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार औच्छी राजनीति कर रही है, जिससे उसे बचना चाहिए। विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि सैनिक सरहद पर हमारी रक्षा के लिए डटे हुए हैं, उनके लिए दुआ करना हमारा धर्म है। हम चाहते हैं कि वे सुरक्षित रहें और हर हाल में विजयी होकर लौटें। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से यह संदेश जाता है कि देशवासी सैनिकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।