इंडस स्कूल में छात्रों ने खेलकूद में दिखाया दम
जींद, 17 फरवरी (हप्र)
इंडस पब्लिक स्कूल में शनिवार को तीसरी से आठवीं कक्षा तक के बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ , जिसमें विद्यार्थियों ने दमखम दिखाया। इनमें विंध्या सदन प्रथम और शिवालिक सदन दूसरे स्थान पर रहा।
खेल प्रतियोगिताओं में मुख्य अतिथि के रूप में इंडस ग्रुप के निदेशक सुभाष श्योराण ने शिरकत की। स्कूल परिसर में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान बच्चों ने नृत्य और दूसरी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस दौरान तीसरी और चौथी कक्षा के बच्चों की फन रेस का आयोजन हुआ, तो पांचवीं कक्षा के बच्चों ने 100 मीटर की दौड़ में भाग लिया। छठी कक्षा के बच्चों के लिए 200 मीटर की दौड़ का आयोजन किया गया। सातवीं कक्षा के बच्चों की रिले रेस हुई और आठवीं कक्षा के बच्चों के बीच रस्साकसी की प्रतियोगिता हुई। मुख्य अतिथि सुभाष श्योराण ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया और कहा कि खेलो में भाग लेने से बच्चे शारीरिक और मानसिक रुप से मजबूत होते हैं। इंडस स्कूल में पढ़ाई के साथ खेलों पर भी पूरा जोर दिया जाता है। सुभाष श्योराण ने कहा कि बच्चों को खेलो में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर स्कूल प्राचार्या अरुणा शर्मा, उप प्राचार्य प्रवीण कुमार और प्राइमरी स्कूल की मुख्य अध्यापिका गुरमीत कौर विशेष रुप से मौजूद रहे।