छात्र देश का धन, बेटियां गौरव : जस्टिस सूर्यकांत
नारनौंद , 31 मार्च (निस)
युवा नशे से दूर रहकर देश को दुनिया में नंबर वन बनाने के लिए तैयार रहें। जब हम योगदान देंगे तो यह सपना पूरा होगा। उक्त शब्द सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत ने पैतृक गांव पेटवाड़ के सरकारी स्कूल में पंडित रामप्रसाद आत्माराम धर्मार्थ न्यास द्वारा स्वर्गीय शशि देवी एवं मदन गोपाल शास्त्री की स्मृति में आयोजित प्रतिभावान छात्र पुरस्कार समारोह के दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने कई छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि माता-पिता की प्रेरणा से यह काम करते हैं। छात्रों को मदद देकर उनका सहारा बढ़ाने के लिए नहीं बल्कि अन्य छात्र भी प्रेरित हो सके। और वह शिक्षा में गांव का नाम रोशन करें। बुजुर्गों से विनती है कि किसी भी कीमत पर अपनी बेटियों को पढ़ाई से वंचित न रखें। छात्र हमारे देश का धन है और हमारी बेटियां देश का गौरव। इस अवसर पर दसवीं कक्षा स्कूल में पहला स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा प्रिया, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली मुस्कान और तीसरे स्थान पर रहने वाली पूनम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 12वीं कक्षा में प्रथम स्थान पर रहने वाले छात्र मेहुल, दूसरे स्थान पर रहने वाले अरुण, तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले छात्र सोमवीर और चौथा स्थान प्राप्त करने वाले करन को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मास्टर ऋषिकांत, डॉ. दलवीर सैनी, डॉ. शिवकांत, सरपंच सतबीर पेटवाड़, अमरजीत दुहन, एसडीएम प्रवीण कुमार, डीएसपी राजसिंह लालका इत्यादि विशेष तौर पर मौजूद थे।