पानीपत किसान भवन में दो पक्षों में चली लाठियां, 6 घायल
पानीपत, 21 नवंबर (निस)
पानीपत किसान भवन में मंगलवार को दोपहर बाद दो पक्षों में आपस में कहासुनी हो गई। जिसपर दोनों पक्षों में जमकर लाठी, डंडे व कुर्सियों चली और दोनों पक्षों से करीब 6 लोग घायल हो गये। हालांकि घायलों को ज्यादा चोटें नहीं आई है। दोनों पक्षों की तरफ से सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाया गया है। बता दें कि बापौली के राजकीय स्कूल में दो दिन पहले रविवार को डयूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीदार कैलाश चंद्र व पुलिस बल की मौजूदगी में बापौली व सनौली ब्लॉकों के किसानों द्वारा सूरजभान को किसान भवन का प्रधान चुना गया था। हालांकि दूसरे पक्ष ने इस चुनाव में मनमानी करने का आरोप लगाते हुए गलत बताया था। वहीं सुरजभान प्रधान ने मंगलवार को किसानों के कई मुद्दों को लेकर किसान भवन पानीपत में किसानों की बैठक बुलाई थी, जिसमें धान के इस सीजन में जिला में 6 किसानों पर पराली जलाने पर प्रशासन द्वारा दर्ज करवाई गई एफआईआर व किसानों पर लगाये गये जुर्माना की निंदा की गई। बैठक में 11 जुलाई को यमुना का तटबंध टूटने से जिन किसानों की फसल बर्बाद हो गई, उनको मुआवजा देने को लेकर सरकार से मांग की गई। वहीं इसी बैठक के दौरान पूर्व प्रधान एवं भाकियू के मौजूदा प्रदेश महासचिव सोनू मालपुरिया भी जगपाल व अन्य किसानों के साथ किसान भवन में पहुंच गये। सोनू मालपुरिया ने दावा किया गया कि हाईकोर्ट से उनको स्टे मिल गया है और जगपाल ही प्रधान है। उसी दौरान सोनू मालपुरिया व जगपाल पक्ष और सुरजभान प्रधान पक्ष के किसानों में आपस में कहासुनी हुई और लाठी व डंडे चले ।