बैंक के खिलाफ नारेबाजी कर धरना शुरू किया
शाहाबाद मारकंडा, 17 मई (निस)
शुगर मिल के केन मैनेजर साइबर ठगी का शिकार हो गए और जीवन भर की पूंजी गंवा बैठे। इस साइबर ठगी से पूरा परिवार हैरान परेशान है और बैंक के चक्कर काट रहा है, लेकिन बैंक अधिकारी उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे। इसी नाराजगी के चलते शनिवार को पीड़ित परिवार के साथ उनके रिश्तेदार, जान-पहचान के लोग बैंक के बाहर इकट्ठा हुए और बैंक के विरुद्ध रोष प्रदर्शन कर धरने पर बैठ गए।
पीड़ित सुरेंद्र पाल सिंह ने आरोप लगाया कि वह बैंक में अधिकारियों से बातचीत करने के लिए गए थे, लेकिन उन्होंने पुलिस को बुलाकर उन्हें बैंक से बाहर कर दिया, जिससे उनका गुस्सा और बढ़ गया। पीड़ित सुरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि इस सारे प्रकरण में उनका कोई कसूर नहीं है और न ही उन्होंने कोई ओटीपी शेयर किया तथा न ही उनके पास कोई पैसे निकलने का मैसेज आया। वह अपने खून पसीने की कमाई वापस पाने के लिए सख्त से सख्त कदम उठाएंगे। यदि इस घटना के सदमे से उनके परिवार को कुछ अनहोनी घटती है तो उसके लिए बैंक का स्टाफ जिम्मेवार होगा।
क्या कहते हैं बैंक के मैनेजर
बैंक मैनेजर यमन अरोड़ा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बैंक स्टाफ पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ है और तत्परता से कदम उठाने पर लगभग 3 लाख रुपये होल्ड कर दिए गए हैं, जो पीड़ित परिवार को मिल जाएंगे। इसी प्रकार 40 हजार रुपए की राशि आज पीड़ित के खाते में भी आ गई है। इस मामले में एक चौंकाने वाली बात सामने आई है कि यूको बैंक से इसी खाते में से एक व्यक्ति ने सेल्फ का 50 हजार रुपए का कैश निकलवाया है, जिस पर साईबर पुलिस को सूचित कर दिया गया है और वह इस मामले की जांच कर रही है।