सोनीपत जेल को मिली 150 कैदियों की क्षमता की नयी बैरक
सोनीपत, 2 अगस्त (हप्र) जिला एवं सत्र न्यायधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण सोनीपत प्रमोद गोयल और मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, सहसचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण सोनीपत अशोक कुमार मान ने बुधवार को जिला जेल में बनी नयी बैरक का...
सोनीपत की जिला जेल में नयी बैरक का उद्घाटन करते जिला एवं सत्र न्यायधीश प्रमोद गोयल, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अशोक कुमार मान। -हप्र
Advertisement
सोनीपत, 2 अगस्त (हप्र)
Advertisement
जिला एवं सत्र न्यायधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण सोनीपत प्रमोद गोयल और मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, सहसचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण सोनीपत अशोक कुमार मान ने बुधवार को जिला जेल में बनी नयी बैरक का विधिवत रूप से उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि नयी बैरक के बनने से जेल की क्षमता में बढ़ोतरी होगी।
जेल अधीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया कि नयी बैरक की क्षमता 150 कैदियों के रखने की होगी। दो महीने में 2 और बैरक बनकर तैयार हो जाएंगी। उनकी क्षमता भी 150-150 की होगी। कुल 450 की क्षमता के तीनों बैरकों के बनने के बाद जेल में भीड़ में कमी आएगी। इससे बंदियों का रोजमर्रा के जीवन में और सहूलियत हो जाएगी।
इस मौके पर जेल उपाधीक्षक कृष्ण मान, जेल उपाधीक्षक सचिन कुमार, जेल अधीक्षक अमित कुमार समेत जेल स्टॉफ मौजूद रहा।
Advertisement
×