सोनीपत को ‘राज्य स्तरीय मिनिस्ट्रियल अवॉर्ड’
वेस्ट टू एनर्जी प्लांट में कूड़े को प्रोसेस करने के दौरान सभी मानक मिले पूरे
-राष्ट्रपति 17 जुलाई को एक कार्यक्रम में प्रदान करेंगी अवॉर्ड व प्रशस्ति पत्र
सोनीपत, 12 जुलाई (हप्र)
स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 के अनुसार सफाई के मामले में सोनीपत को ‘राज्य स्तरीय मिनिस्ट्रियल अवॉर्ड’ देने की घोषणा की गई है। 17 जुलाई को एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू यह अवॉर्ड व प्रशस्ति पत्र देंगी। पिछले साल नगर निगम के तत्कालीन आयुक्त ने शहर की घनी आबादी वाले क्षेत्रों में स्थित गारबेज वनरेबल प्वाइंटों को खत्म कर वहां पर सेल्फी प्वाइंट बनाए गए। इसके अलावा वेस्ट टू एनर्जी प्लांट में कूड़े को प्रोसेस करने के दौरान सभी मानक पूरे मिले। मौजूदा आयुक्त ने सर्वे के लिए आई टीमों के सामने इन उपलब्धियों को बेहतर तरीके से प्रदर्शित किया। इन्हीं उपलब्धियों के कारण सोनीपत को सफाई में अवॉर्ड मिला है।
मुख्य सफाई निरीक्षक सतेंद्र दहिया ने बताया कि सोनीपत नगर निगम क्षेत्र में घनी आबादी के बीच में डलावघर बने हुए थे। यहां पर शहर का कचरा डाला जाता था। रोजाना कचरा अधिक होने के कारण कूड़ा सडक़ तक फैल जाता था। आसपास के दुकानदारों और लोगों के लिए यहां पर रहना और कारोबार करना नरक में जीने के बराबर था। इस पर तत्कालीन निगम आयुक्त विश्राम कुमार मीणा ने घनी आबादी के बीच से इन कचरा प्वाइंटों को खत्म करने की योजना बनाई। सबसे ओल्ड डीसी रोड पर कच्चे क्वार्टर में बने डलावघर को तोडक़र खत्म किया गया। जगह को साफ कर यहां पर गार्ड तैनात किया गया। यहां कूड़ा फेंकने वालों पर जुर्माना लगाया जाने लगा।
उन्होंने बताया कि इसके बाद यहां पर शौचालय व साथ में फव्वारे लगाकर सुंदर सा सेल्फी प्वाइंट बनाया गया। रात में यहां पर रंगीन रोशनी व हरियाली के बीच लोग बैठकर सूकून महसूस करने लगे। इसके साथ ही बस अड्डे की दीवार और दहिया कॉलोनी के सामने चौक पर बने कचरा प्वाइंटों को खत्म किया गया। बस अड्डे के पास मिट्टी डालकर घास लगाई गई और दहिया कॉलोनी के पास चौक का निर्माण कर ‘आई लव सोनीपत’ का सेल्फी प्वाइंट बनाया गया।
सही तरीके से हो रहा कूड़े का निस्तारण
गांव ताजपुर के पास लगे वेस्ट टू एनर्जी प्लांट में सोनीपत, गन्नौर, समालखा व पानीपत के कूड़े से बिजली बनाई जा रही है। मार्च के अंतिम सप्ताह और अप्रैल के पहले सप्ताह में सोनीपत पहुंची सर्वेक्षण टीमों ने शहर और प्लांट का दौरा किया। इस दौरान टीमोंं को कूड़ा निस्तारण के सभी मानक पूरे मिले। निगम आयुक्त हर्षित कुमार ने निगम की उपलब्धियों को टीमों के सामने बेहतर तरीके से पेश किया। इस कारण टीम संतुष्ट नजर आई और अधिकारियों की रिपोर्ट पर सोनीपत को मिनिस्ट्रियल अवॉर्ड के लिए चुना गया है।
वर्जन
कचरा प्वाइंटों को खत्म कर उन जगहों को सुंदर बनाया गया है। कई और प्वाइंटों को खत्म किया जाएगा लेकिन शहरवासियों को भी स्वच्छता को लेकर अपनी सोच बदलते हुए शहर को सुंदर बनाने में नगर निगम का साथ देना होगा। शहरवासियोंं से अपील है कि वे कचरा इधर-उधर न फेंकें, इसे कचरा गाड़ी में गीला व सूखा अलग करते हुए डालें। कचरे में आग न लगाएं।सभी अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे तो शहर सुंदर बनेगा।
हर्षित कुमार, आयुक्त, नगर निगम सोनीपत