Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सोनीपत : भाई, उसकी पत्नी और मासूम भतीजे की धारदार हथियार से हमला कर की हत्या

गांव बिंदरौली में बड़े भाई ने दिया घटना को अंजाम
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

कुंडली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शुरू की जांच

Advertisement

सोनीपत, 23 मई (हप्र)

गांव गढ़ी बिंदरौली में पारवारिक विवाद के चलते बृहस्पतिवार सुबह एक युवक ने अपने छोटे भाई, उनकी पत्नी व तीन माह के मासूम की धारदार हथियार से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी। छोटे भाई का शव घर के आंगन में चारपाई पर मिला है। वहीं उनकी पत्नी व बच्चे का शव कमरे में मिला है। सूचना के बाद कुंडली थाना पुलिस ने शवों के कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया है। पुलिस मामले को लेकर जानकारी जुटा रही है।

गांव गढ़ी बिंदरौली निवासी अमरदीप (28), अपनी पत्नी पत्नी मधु (25) और बेटे शिवम (तीन माह) तथा पिता धर्मबीर व बड़े भाई मंदीप के साथ रहते थे। अमरदीप अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय सोनीपत में फैमिली आईडी विभाग में कार्यरत थे। रात का वह अपनी पत्नी व बेटे संग घर के आंगन में चारपाई डालकर सोए थे। रात को उनकी बड़े भाई से किसी बात के लेकर कहासुनी हुई थी। बृहस्पतिवार सुबह सोकर उठने के बाद धर्मबीर अपने पोते शिवम को लाड-दुलार करने के बाद घर से कुछ दूर स्थित पशुबाड़े में चले गए। उस समय उनका छोटा बेटा अमरदीप चारपाई पर लेटा था और पुत्रवधू पौत्र के साथ उनके पास ही बैठी थी। बड़ा बेटा मंदीप भी उनसे कुछ दूर बैठा था। उसके पशुबाड़े में जाने के कुछ समय बाद उन्हें कुत्ते के भौंकने की आवाज सुनाई दी। वह अपने घर की तरफ गए तो बेटे अमरदीप का शव चारपाई पर पड़ा मिला। उन्होंने पुत्रवधू को आवाज लगाई तो कोई जवाब नहीं मिला। अंदर जाकर देखा तो पुत्रवधू का शव भी कमरे में पड़ा था। वहीं पौत्र उनकी गोद में घायल अवस्था में था। वह तुरंत अपने पौत्र को लेकर चिकित्सक के पास भागे, लेकिन मासूम को भी मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से बड़ा बेटा मंदीप फरार है। आरोप है कि मंदीप हत्या की वारदात को अंजाम देकर भाग निकला। मामले की सूचना के बाद एसीपी मुकेश जाखड़, थाना प्रभारी देवेंद्र अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। एफएसएल की टीम को बुलाकर सबूत जुटाए जा रहे है। पुलिस परिजनों के बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू करेगी।

अविवाहित है मंदीप

परिजनों ने बताया अमरदीप ने मधु के साथ प्रेम विवाह कर रखा है। वहीं बड़ा भाई मंदीप अभी अविवाहित था। पुलिस मामले में कई पहलुओं से जांच कर रही है।

-

Advertisement
×