Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कैथल में अब तक मिले डेंगू के सात केस

कैथल, 6 अक्तूबर (हप्र) स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न टीमों ने रविवार को शहर में डेंगू के मच्छर के लारवा, मलेरिया और चिकनगुनिया से बचाव के लिए ड्राई डे मनाया। इस कार्यक्रम में टीमों ने घर-घर पहुंचकर मच्छर के लारवा की...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

कैथल, 6 अक्तूबर (हप्र)

स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न टीमों ने रविवार को शहर में डेंगू के मच्छर के लारवा, मलेरिया और चिकनगुनिया से बचाव के लिए ड्राई डे मनाया।

Advertisement

इस कार्यक्रम में टीमों ने घर-घर पहुंचकर मच्छर के लारवा की जांच की और लोगों को डेंगू से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया। जिले में अब तक डेंगू के सात संक्रमित केस मिल चुके हैं।

इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने फील्ड में जाकर लोगों को जागरूक किया। पिछले वर्ष में डेंगू से संक्रमित मरीजों की संख्या 118 थी। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने शनिवार को जिलेभर के नौ हजार 984 घरों व दुकानों में डेंगू के मच्छर के लारवा की जांच की थी। इस दौरान 16 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लेकर डेंगू जांच के लिए लैब में भेजे गए थे। विभाग की टीमों को जांच के दौरान 16 जगहों पर डेंगू के मच्छर का लारवा मिला था। अब तक 2073 संदिग्ध मरीजों के डेंगू के सैंपल लिए गए हैं। साथ ही अब तक 2026 जगहों पर डेंगू के मच्छर का लारवा मिल चुका है। जिले में अब तक 13 लाख 24 हजार 248 घरों की जांच कर ली जा चुकी है।

घर के आसपास पानी जमा न होने दें

डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. नीरज मंगला ने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए सबसे अधिक जरूरी है कि घर के आसपास या गली व नालियों में पानी न जमा होने दें। कूलर में यदि पानी है तो उसमें केरोसिन तेल डालकर रखें। इससे मच्छर पनपने की संभावना कम हो जाती है।

Advertisement
×