पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की सरपंच एसोसिएशन ने की सराहना
पानीपत (हप्र) : पहलगाम आंतकी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा मंगलवार देर रात पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर नाम से की गई एयर स्ट्राइक से पानीपत के लोगों में खुशी का माहौल है। पानीपत में बुधवार को बहुत से लोगों ने मिठाई बांटकर एवं आतिशबाजी करके खुशी मनाई। पानीपत जिला सरपंच एसोसिएशन के जिला प्रधान एवं आर्य बाल भारती स्कूल के प्रधान आर्य रणदीप कादियान ने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ एयर स्ट्राइक करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत समस्त भारतीय सेना का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि हमारी सेना ने पाकिस्तान के 9 आंतकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक करके करीब 100 आंतकवादियों को मौत के घाट उतारने का काम किया। मौके पर सरपंच सुनीता कादियान, राहुल बुडशाम, महताब सिंह मलिक, प्राचार्य डाॅ. अशोक आर्य, उप प्राचार्य जगदीश आर्य, ओमदत आर्य व कपिल आर्य मौजूद रहे। इसके अलावा रणदीप कादियान ने बुधवार सुबह गांव सिवाह स्थित अपने कार्यालय में विभिन्न गांवों के सरपंचों से एयर स्ट्राइक को लेकर भारतीय सेना की सराहना की।