सरल पोर्टल बना युवाओं के लिये परेशानी का कारण : बिजेंद्र कादियान
पानीपत 11 जून (हप्र)
हरियाणा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) 2025 के लिये रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है। युवाओं द्वारा सीईटी के आवेदन करने के लिये जरूरी सर्टिफिकेट जैसे जाति प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट और मूल निवास प्रमाण पत्र सरल पोर्टल पर बनवाने पड़ते हैं। सरल पोर्टल पिछले काफी दिनों से सही नहीं चलने से युवाओं के सर्टिफिकेट नहीं बन पा रहे हैं। पानीपत जिले में करीब 500 सीएससी हैं और मूल निवास प्रमाण पत्र की हर सीएससी वाले के पास 20-30 फाइलें युवाओं की पोर्टल पर अपलोड करने के लिये पड़ी हुई हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री बिजेंद्र सिंह कादियान गांव सिवाह में बुधवार को युवाओं की इस परेशानी को लेकर मीडिया से रूबरू हुए और उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर युवाओं को परेशान करने के आरोप लगाये हैं।
बिजेंद्र सिंह कादियान ने कहा कि सीईटी के लिये आवेदन करने के लिए युवाओं को मूल निवास प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ती है। इसके अलावा आरक्षित वर्ग वालों को जाति प्रमाण पत्र और आर्थिक रूप से कमजोर वाले अभ्यर्थियों को ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट की जरूरत होती है।
पूर्व मंत्री कादियान ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार का यह सरल पोर्टल आज युवाओं के लिये परेशानी का कारण बन चुका है। पूर्व मंत्री बिजेंद्र सिंह कादियान ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि युवाओं की परेशानी को देखते हुए सीईटी के लिये आवेदन करने की तारीख को बढ़ाया जाये और सरल पोर्टल की इस समस्या का तुरंत समाधान किया जाये।