साक्षी को जिला केसरी व अन्नू को महिला केसरी का खिताब
रेवाड़ी, 3 जून (हप्र) बावल के खेल स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय अखाड़ा प्रतियोगिता में साक्षी को 62 किलोभार वर्ग में जिला केसरी व अन्नू को 50 किलोभार वर्ग में महिला केसरी का खिताब मिला है। पहलवान खुशी व पूजा...
Advertisement
रेवाड़ी, 3 जून (हप्र)
बावल के खेल स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय अखाड़ा प्रतियोगिता में साक्षी को 62 किलोभार वर्ग में जिला केसरी व अन्नू को 50 किलोभार वर्ग में महिला केसरी का खिताब मिला है। पहलवान खुशी व पूजा क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं। अतिरिक्त खेल निदेशक गौरव सौलंकी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। मौके पर कोच प्रियव्रत, विशाल खत्री, शमशेर, संजीव, कर्मवीर, अंकुश, पूनम खेड़ा मुरार, अखाड़ों पहलवान विष्णु आसलवास, कृष्ण राजगढ़, चरण सिंह बावल, हुकम सिंह, सत्यवान, अजित, सुरेन्द्र व राजेश मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement
×