सफीदों ने राष्ट्रीय महिला कबड्डी में झटका गोल्ड
सफीदों (निस): गाजियाबाद के ब्रिजविहार डीएवी स्कूल परिसर में आयोजित डीएवी संस्थाओं के पांच-दिवसीय राष्ट्रीय खेलों में ‘अंडर-17 महिला कबड्डी’ में झारखंड को पीट कर हरियाणा की टीम ने गोल्ड मेडल जीत लिया। इस आयोजन के दूसरे दिन यह गोल्ड जीतने वाली सफीदों के डीएवी स्कूल की टीम थी जिसकी सभी खिलाड़ी हर्षिता (कैप्टन), अन्नू, वंशिका, मीनाक्षी, तन्नू, डोली व महक सफीदों के गांव बहादुरगढ़ की शहीद भगतसिंह अकादमी की प्रशिक्षणार्थी हैं। डीएवी संस्थाओं के प्रतिनिधि ने बताया कि वहां महिला कबड्डी में सबसे पहले हरियाणा की टीम बिहार से भिड़ी जिसे हरियाणा की टीम ने 32-13 के मुक़ाबले से मात दी। फिर उत्तराखंड को 12-7 से हराया। सेमीफाइनल में राजस्थान को 21-10 के अंतर से पीटा और फिर झारखंड के साथ मुकाबला हुआ। जब दोनों टीमें 24-24 पर बराबर हो गई तब दोनों को पांच-पांच रेड दी गई जिसमें हरियाणा ने झारखंड को 7-5 के मुकाबले से हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया। डीएवी संस्थाओं के क्षेत्रीय निदेशक डीडी विद्यार्थी व सफीदों के डीएवी स्कूल की प्राचार्या रश्मि ने आज सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।