रिद्धि-सिद्धि क्लब ने लगाया चिकित्सा शिविर, दवाइयां भी दी
जींद, 27 अप्रैल (हप्र) रिद्धि-सिद्धि क्लब एवं गौरव मग्गू ने मंगलम लैब के सामने सफीदों रोड पर शनिवार को मुफ्त अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर में मुख्यातिथि के तौर पर डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा...
Advertisement
जींद, 27 अप्रैल (हप्र)
Advertisement
रिद्धि-सिद्धि क्लब एवं गौरव मग्गू ने मंगलम लैब के सामने सफीदों रोड पर शनिवार को मुफ्त अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर में मुख्यातिथि के तौर पर डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा के प्रतिनिधि राजन चिलाना ने शिरकत की। स्वास्थ्य जांच शिविर में डाॅ. गौरव मग्गो व डाॅ. मेघा चिल्लाना ने सेवाएं दीं।शिविर में मुफ्त एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, मुफ्त दवाइयां, मुफ्त बीपी, ब्लड व शुगर टेस्ट किए गए और शुगर मशीन भी फ्री बांटी। क्लब संचालक नीरज मिगलानी व सुभाष अनेजा ने बताया कि शिविर का सैकड़ाें लोगों ने फायदा उठाया। जींद के इतिहास में पहली बार किसी संस्था ने फ्री अल्ट्रासाउंड चेकअप कैंप का आयोजन किया। रिद्धि सिद्धि क्लब आगे भी ऐसे कैंप आयोजित करता रहेगा, ताकि जरूरतमंदों की मदद की जा सके।
Advertisement
×