Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

रेवाड़ी का होली पार्क सीवर के पानी से लबालब

रेवाड़ी, 31 जनवरी (हप्र) नगर के बावल रोड पर न्यू मंडी टाउनशिप द्वारा बनाए गए सेक्टर को शहर का सबसे पहला सेक्टर कहा जाता है। लेकिन इसकी हालत बाद में विकसित हुए सेक्टरों की तुलना में बहुत बुरी है। यहां...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बुधवार को रेवाड़ी के होली पार्क में भरा सीवरेज का गंदा पानी। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 31 जनवरी (हप्र)

नगर के बावल रोड पर न्यू मंडी टाउनशिप द्वारा बनाए गए सेक्टर को शहर का सबसे पहला सेक्टर कहा जाता है। लेकिन इसकी हालत बाद में विकसित हुए सेक्टरों की तुलना में बहुत बुरी है। यहां बने पार्कों की दुर्दशा को देखा जाए तो लगता नहीं है कि यह सेक्टर शहर के सबसे पॉश एरिया में बना है। जिसमें करोड़ों रुपये की लागत से कोठियां बनी हुई हैं। बावल रोड स्थित सेक्टर-1 लगभग 30 साल पहले एनएमटी ने बनाया था और उसके बाद यह हूडा को सौंप दिया गया था। यह शहर का सबसे छोटा यानि लगभग 400 घरों का सेक्टर है। अब यह सेक्टर हूडा के हाथों से निकलकर नगर परिषद के अधीन आ गया है। यहां के पार्कों की देखभाल करने वाला कोई नहीं हैं जबकि नगर परिषद मालिकों से हाउस टैक्स वसूल कर रही है। यहां के एक पार्क का नाम तो होली पार्क रखा गया है जिसमें हर वर्ष होलिका दहन किया जाता है। लेकिन इसमें फिलहाल एक फुट सीवर का गंदा पानी खड़ा है जिसके कारण लोग प्रात: व सायं भ्रमण पर आने से बच रहे हैं। आसपास के लोगों ने सीवर अवरुद्ध होने पर इसका मुंह पार्क की तरफ खोल दिया है। जिससे यह लबालब भरकर अन्य लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। यहां रह रहे लोग भारी बदबू व मक्खी-मच्छर के प्रकोप को झेल रहे हैं। इसकी शिकायत नगर परिषद से की गई तो उसने भी अभी तक कोई सुनवाई नहीं की है। इस बारे में जब नगर परिषद चेयरपर्सन पूनम यादव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि होली पार्क में जमा गंदा पानी तीन दिनों में निकाल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीवर लाइन अवरुद्ध पड़ी हैं। बाइपास स्थित पोसवाल चौक के पास सीवर ट्रीटमेंट प्लांट को चालू कर दिया गया है। जिससे जल्द ही सीवरों में भरा गंदा पानी यहां बने 20 फुट गहरे टैंक में पहुंचेगा।

Advertisement

Advertisement
×