Advertisement
जगाधरी, 7 जून (हप्र)
जय सिटी कॉलोनी का निर्माण दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी द्वारा किया गया था, लेकिन 2015 में कंपनी दिवालिया घोषित होने के बाद यहां से चली गई। इसके बाद यहां के निवासियों द्वारा संगठन बनाकर इसको मेंटेन रखा गया, लेकिन 20 वर्ष होने के बाद इसकी सभी अंडरग्राउंड तारें लगभग जल चुकी हैं। निवासियों का कहना है कि जब बिजली का बिल, स्ट्रीट लाइट टैक्स, फायर टैक्स बिजली बिल में लगकर आते हैं तो बिजली निगम द्वारा उनको मीटर तक सर्विस क्यों नहीं दी जाती।
कॉलोनी के लोगों ने कई बार शिकायत बिजली निगम को की, लेकिन एक ही जवाब मिला कि यह कॉलोनी प्राइवेट है, हम कुछ नहीं कर सकते। अभी भीषण गर्मी शुरू भी नहीं हुई, कभी 7 से 8 घंटे बिजली पावर हाउस से बंद रहती है तो कभी जय सिटी के अंदर से बिजली न होने से यहां के निवासी पानी के लिए भी परेशान है, क्योंकि बिजली नहीं होगी तो पानी भी नहीं आता। जय सिटी के प्रधान मांगेराम, सुभाष बत्रा नरेश स्वामी, मंदिर के प्रधान विनोद गुप्ता, दीपक अग्रवाल, अतुल जैन, संजय भारद्वाज, चंद्रशेखर चंद्र शेखर ने बताया कि 5 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल डीसी व बिजली मंत्री से मिलेगा, उनके समक्ष समस्या रखेगा।
Advertisement
Advertisement
×