Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अदालत की स्टे के बावजूद कर दी रजिस्ट्री

नूंह-गुरुग्राम, 25 नवंबर (हप्र) जमीन पर अदालत का स्टे लगा हुआ था, इसके बावजूद रजिस्ट्री क्लर्क, वकील व अन्य लोगों की मिलीभगत से रजिस्ट्री कर दी गई। इस बात का खुलासा होने पर पुलिस ने दो रजिस्ट्री क्लर्क, पटवारी, वकील...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नूंह-गुरुग्राम, 25 नवंबर (हप्र)

Advertisement

जमीन पर अदालत का स्टे लगा हुआ था, इसके बावजूद रजिस्ट्री क्लर्क, वकील व अन्य लोगों की मिलीभगत से रजिस्ट्री कर दी गई। इस बात का खुलासा होने पर पुलिस ने दो रजिस्ट्री क्लर्क, पटवारी, वकील समेत 12 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है।

दिल्ली के तुगलकाबाद क्षेत्र निवासी पिंकी तंवर पत्नी महेश तंवर ने नूंह के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया को दी शिकायत में कहा कि उसने नूंह के गांव सालहेड़ी की रहने वाली सम्मा से लगभग सवा एकड़ जमीन का 27 लाख रुपये में सौदा किया था। इस जमीन का 15 मई 2023 को एग्रीमेंट किया गया। उसने 2 लाख रुपए के चेक के माध्यम और एक लाख रुपये सम्मा को नकद रूप में दिए। एक माह में शेष रकम रजिस्ट्री करवाने के दिन देने की बात कही।

पिंकी का कहना है कि करीब 10 दिन बाद ही सम्मा ने एग्रीमेंट होने के बावजूद हेराफेरी करते हुए उसी जमीन को जमील नामक व्यक्ति को बेच दिया। जब सम्मा तहसील में जमील रजिस्ट्री करा रही थी, तब इस बारे में जानकारी मिली। वह आनन-फानन में तहसीलदार के पास पहुंची। उन्हें जमीन का एग्रीमेंट होने की लिखित शिकायत दी। तहसीलदार ने रजिस्ट्री करने से रोक दिया। मामला अदालत में पहुंचा। कोर्ट ने एग्रिमेंट हुई जमीन पर रजिस्ट्री करने पर रोक लगा दी।

शिकायतकर्ता का कहना है कि उसने अदालत के स्टे के आदेश की कॉपी तत्कालीन रजिस्ट्री क्लर्क रुकमीना को दी, लेकिन उसने स्टे ऑर्डर को रिकॉर्ड में नहीं चढ़ाया। जमीन मालिक सम्मा ने धोखाधड़ी बंद नहीं की। उसने 18 मई को ही यूनुस और जकरिया के नाम रजिस्ट्री करा दी। पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने कहा कि पिंकी की शिकायत पर पटवारी जावेद, रजिस्ट्री क्लर्क मनमिंदर, रुकसीना, नितिन बिरमानी, सम्मा, सद्दाम, यूनुस (यूसुफ), जकरिया, जाकिर हुसैन व जान हेल्पर सहित 12 लोगों के खिलाफ नूंह के थाना शहर में केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Advertisement
×