Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

राममेहर ग्रुप ने गांव-गांव जाकर मांगे वोट

दिलचस्प हुआ जाट हाई स्कूल सोसाइटी चुनाव
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कैथल में गांव-गांव जाकर वोट मांग रहे राममेहर ग्रुप के सदस्य।-हप्र
Advertisement

कैथल, 27 मई (हप्र)

कैथल जाट हाई स्कूल सोसाइटी के होने वाले चुनाव को लेकर मेहर सिंह ग्रुप के सभी सदस्यों ने गांव-गांव जाकर वोट की अपील की। उन्होंने गांव बड़सीकरी, चंदाना, मालखेड़ी, मानस, बालू, दूधरेहड़ी, कोलेखां में जाकर एक जून को होने वाले संस्था के चुनाव के लिए लोगों को उनके समर्थन में मतदान करने की अपील की। प्रधान पद के उम्मीदवार मेहर सिंह उर्फ राममेहर मौण, उपप्रधान पद के लिए सतीश अटैला, सचिव पद के लिए गुरनाम सिंह ढुल, कोषाध्यक्ष पद के लिए राजपाल उर्फ राजा कसान ने कहा कि वे भाईचारे की भावना से चुनाव लड़ रहे हैं। उनका उद्देश्य समाजहित में कार्य करना है।

Advertisement

प्रधान पद पर चुनाव लड़ रहे राममेहर मौण, कुलदीप बिढ़ान ने दावा है कि उनकी जीत पक्की है। राममेहर मौण ने आह्वान किया कि आने वाली एक जून को चुनाव में सिलाई मशीन के निशान के सामने मोहर लगाकर उन्हें ज्यादा से ज्यादा वोटों से विजयी बनाए। इस मौके पर उनके साथ सुरेन्द्र जाजनपुर, जगमग मटौर, नरेश चट्ठा, शमशेर चट्ठा, बलवान कोटड़ा, महेन्द्र अटैला, मोहित कुमार आदि भी उपस्थित थे।

Advertisement
×