रमेश कुमार बने तकनीकी वाहन चालक संघ के प्रधान
करनाल, 4 मई (हप्र)
सरकारी-अर्धसरकारी तकनीकी वाहन चालक संघ की जिला करनाल की कार्यकारिणी का चुनाव पंचायत भवन में संपन्न हुआ। चुनाव प्रक्रिया की अध्यक्षता प्रांतीय प्रधान दिनेश कुमार ने की व मंच संचालन प्रांतीय महासचिव सेवाराम बड़सर ने किया। मीटिंग की शुरूआत में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। वरिष्ठ चालक नरेश भारद्वाज ने नई कार्यकारिणी में शामिल 11 पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। नवनियुक्त मुख्य सलाहकार सेवाराम बड़सर ने कहा कि नई कार्यकारिणी में रमेश कुमार को सर्वसम्मति से जिला प्रधान की जिम्मेवारी सौंपी गई। इसके अलावा रघुबीर ढुल को सचिव, सुभाष चंद्र को कैशियर, सुरेश नरवाल को वरिष्ठ उपप्रधान, संजीव कुमार को उपप्रधान, प्रमोद कुमार को सह सचिव, बलविंद्र ढुल को संगठन सचिव, प्रवीण कुमार को प्रेस सचिव, रविंद्र पाल को ऑडिटर, दिनेश कुमार को चेयरमैन व सेवाराम बड़सर को मुख्य सलाहकार बनाया गया है। मौके पर राकेश कुमार, सुलतान सिंह, सुभाष चंद्र गुरेंद्र, रोहताश, सुभाष, रणधीर व सतीश कुमार मौजूद रहे।