स्यो माजरा स्कूल में टॉपर अर्पणदीप के सम्मान में रैली का आयोजन
गुहला चीका, 17 मई (निस )
स्यो माजरा स्कूल द्वारा प्रधानाचार्या चरणजीत कौर के मार्ग दर्शन में अधिक से अधिक संख्या में बच्चों का सरकारी स्कूलों में एडमिशन दिलाने व प्रदेश में टॉप करने वाले अर्पणदीप सिंह के सम्मान में एक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का सबसे पहले गांव स्यो माजरा ग्राम पंचायत की तरफ से सरपंच बलविंद्र सिंह ने स्वागत किया गया। इसके उपरांत यह सम्मान रैली गांव दाबन खेड़ी के सरकारी स्कूल में पहुंची जहां पर गांव के सरपंच स्वर्ण सिंह, मास्टर दर्शन सिंह, स्कूल शिक्षक भूपेंद्र सिंह, भगवानदास शास्त्री, भगत सिंह, चांद रानी ने स्वागत किया और प्रदेश में गुहला हलके का नाम रोशन करने वाले अर्पणदीप सिंह का मुंह मीठा करवा उनके पिता यादविंद्र सिंह, माता रमनदीप कौर व स्यो माजरा स्कूल के पूरे स्टाफ का बधाई दी। इसके उपरांत रैली का चाणचक गांव व चाणचक प्लाट में स्वागत किया गया, जहां पर सरपंच संदीप राम, शिक्षक सुनील शर्मा, महेंद्र सीड़ा व चाणचक में सतनाम सिंह व चरणजीत कौर खालसा ने रैली का स्वागत किया व टॉपर अर्पणदीप सिंह को हलके का नाम रोशन करने पर बधाई दी। रैली का दुसरेपर स्कूल में मुख्य शिक्षक कुलदीप नैन, नवीन कुमार, बलजिंद्र सिंह, सरपंच दर्शन सिंह, बिजली विभाग से रमेश कुमार, हैप्पी व कश्मीर सिंह ने अर्पणदीप सिंह का स्वागत किया। इसके बाद सम्मान रैली चीका पहुंची, जहां पर कन्या स्कूल में प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने स्वागत किया।