राहुल भान बने आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष
जगाधरी,18 मई (हप्र)
आम आदमी पार्टी ने राहुल भान को जिला यमुनानगर का अध्यक्ष नियुक्त किया है। रविवार को पार्टी के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदर्श पाल सिंह ने जगाधरी में अपने निवास पर राहुल भान का अभिनंदन किया। उन्होंने मिठाई खिलाकर राहुल को बधाई दी। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष आदर्श पाल सिंह ने इसके लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राहुल भान जैसे जमीनी, संघर्षरत नेता की नियुक्ति से संगठन को और मजबूती मिलेगी। पार्टी जिले में नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेगी।
उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, संगठन महामंत्री संदीप पाठक, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डॉ. सुशील गुप्ता का भी विशेष रूप से धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है, मैं उसे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ निभाऊंगा। इस अवसर पर पार्टी के राजेश कुमार, इंदराज मथाना, रणधीर सिंह आदि भी मौजूद रहे।