पंजाब सरकार का हरियाणा का पानी रोकना तानाशाही : आदर्श पाल
जगाधरी, 4 मई (हप्र)
आम आदमी पार्टी के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदर्श पाल सिंह जगाधरी ने पंजाब द्वारा हरियाणा के पानी पर रोक लगाए जाने का कड़ा विरोध किया है। उन्होंने रविवार को अपने कार्यालय में कहा कि यह पंजाब सरकार की मनमानी व तानाशाही है। आदर्श पाल सिंह ने कहा कि हम प्रदेश की जनता के हितों पर कतई कुठाराघात नहीं होने देंगे।
आप पार्टी नेता ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा फोर्स तैनात कर भाखड़ा नांगल बांध से हरियाणा के पानी की आपूर्ति बंद करना भाईचारा बिगाड़ने का प्रयास भी है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि हरियाणा पंजाब का पानी नहीं मांग रहा, बल्कि अपने हिस्से का पानी चाहता है। उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा के हितों की रक्षा के लिए आम आदमी पार्टी पूरी तरह से हरियाणा के लोगों के साथ खड़ी है।
आदर्श पाल सिंह ने केंद्र सरकार से इस विवाद में हस्तक्षेप करने की अपील करते हुए कहा कि जल भंडारण और वितरण की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है। उसे ही हरियाणा को उसका न्यायोचित हिस्सा सुनिश्चित कराना चाहिए। आदर्श पाल ने कहा कि इस मुद्दे पर हम प्रदेश सरकार के साथ खड़े हैं। पानी को लेकर कोई भी संघर्ष करने से पीछे नहीं हटा जाएगा।
इस अवसर पर पार्टी के रणधीर सिंह जडोदा, ललित सिंह, मानिक, अमित कुमार, राजेंद्र सिंह, राजेश सरां, इंद्र राज मथाना आदि भी मौजूद रहे।