Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

चुटकी बजाकर एमएसपी देने वालों को तलाश रहे पंजाब के किसान : असीम गोयल

अम्बाला शहर, 29 मई (हप्र) केंद्र सरकार द्वारा कई फसलों की एमएसपी बढ़ाने की घोषणा का स्वागत करते हुए पूर्व मंत्री असीम गोयल ने पड़ोसी राज्य पंजाब सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि एक समय था जब ये चुटकी...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अम्बाला शहर में बृहस्पतिवार को अपने निवास पर आए लोगों की समस्याएं सुनते पूर्व मंत्री असीम गोयल। -हप्र
Advertisement

अम्बाला शहर, 29 मई (हप्र)

केंद्र सरकार द्वारा कई फसलों की एमएसपी बढ़ाने की घोषणा का स्वागत करते हुए पूर्व मंत्री असीम गोयल ने पड़ोसी राज्य पंजाब सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि एक समय था जब ये चुटकी बजाकर 5 मिनट में एमएसपी लागू करने की बात कहते थे, लेकिन आज वे चुटकियां नजर नहीं आ रही। उनका काम सिर्फ भोले किसानों को बहला-फुसला कर सत्ता प्राप्त करना था, जिसकी अब कलई खुल चुकी है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि  पीएम मोदी ने स्पष्ट कहा था कि यह सरकार गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी को समर्पित होगी। विपक्षी अपने हितों के लिए हमेशा भ्रामक प्रचार ही करते आये हैं। पूर्व मंत्री आज अपने निवास पर लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने शहर विधानसभा क्षेत्र के अलग अलग हिस्सों से आये सैकड़ों लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका मौके पर ही निपटान किया।

हरियाणा कौशल रोजगार के तहत नगर निगम में कार्यरत कर्मचारी जॉब सिक्योरिटी की चिंता को लेकर पूर्व मंत्री असीम गोयल से मिले। पूर्व मंत्री असीम गोयल ने कर्मचारियों की समस्या को सुना और उनके लिए तुरंत नगर निगम कमिश्नर को फोन कर निर्देश दिए कि किसी भी कर्मचारी को नौकरी से संबंधित दिक्कत न आए। इसके बाद निगम कर्मचारी काफी आश्वस्त दिखाई दिए।

Advertisement
×