Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पूंडरी को मिली जेटिंग मशीन, सीवर जाम से मिलेगी मुक्ति

विधायक जांबा ने किया शुभारंभ, बाेले- अब गलियों में नहीं बहेगा गंदा पानी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कैथल के पूंडरी में आधुनिक जेटिंग मशीन का शुभारंभ करते विधायक सतपाल जांबा।  -हप्र
Advertisement

कैथल, 7 जून (हप्र)

पूंडरी में शनिवार को विधायक सतपाल जांबा ने सीवरेज सफाई के लिए खरीदी गई आधुनिक जेटिंग मशीन का शुभारंभ किया। पब्लिक हेल्थ विभाग द्वारा 44 लाख की लागत से 2 मशीनें खरीदी गई हैं, जिनमें से एक पूंडरी नगर पालिका को सौंप दी गई है। विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि जब उन्होंने पूंडरी विधानसभा क्षेत्र की जिममेदारी संभाली थी, तब सबसे गंभीर समस्याओं में से एक सीवरेज जाम की थी। गंदा पानी गलियों में भरा रहता था और आमजन का जीवन दूभर हो जाता था। उन्होंने इस समस्या को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रमुखता से उठाया, जिसके परिणामस्वरूप यह महत्वपूर्ण मशीन पूंडरी को उपलब्ध करवाई गई। विधायक ने कहा कि मेरा सपना है कि पूंडरी को एक स्वच्छ, सुंदर और सुविधाजनक शहर बनाया जाए। यह जेटिंग मशीन उसी दिशा में एक ठोस कदम है। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनता से जुड़े कार्यों में कोई लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। यदि किसी विभागीय अधिकारी की ओर से ढिलाई या भ्रष्टाचार की शिकायत मिलती है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। मौके पर नगरपालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि राकेश गोस्वामी, पार्षद हिशम सिंह भुक्कल, मुल्तान सिंह गोलन, बलबीर गोलन, भाजपा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष डॉ. बलविंद्र मैहला, पब्लिक हेल्थ विभाग के एसडीओ जगदीश कुमार मौजूद रहे।

Advertisement

अब सीवर सफाई तेज व नियमित होगी

विधायक ने बताया कि नवीन तकनीक से युक्त इस जेटिंग मशीन के आने से अब सीवर सफाई का काम पहले की तुलना में अधिक प्रभावी और तेजी से हो सकेगा। इससे न केवल जलभराव की समस्या कम होगी, बल्कि गंदगी से फैलने वाली बीमारियों पर भी नियंत्रण पाया जा सकेगा।

Advertisement
×