Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना प्राथमिकता : अनिल विज

अम्बाला, 6 अप्रैल (हप्र) हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना उनकी तथा सरकार की प्राथमिकता में है। इसी कड़ी में उनके द्वारा चंद्रपुरी, बोह, बब्याल में सिटी बस...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अम्बाला छावनी में एक धर्मशाला का उद्घाटन करने को लोगों के बीच उपस्थित मंत्री अनिल विज। -हप्र
Advertisement

अम्बाला, 6 अप्रैल (हप्र)

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना उनकी तथा सरकार की प्राथमिकता में है। इसी कड़ी में उनके द्वारा चंद्रपुरी, बोह, बब्याल में सिटी बस की सुविधा उपलब्ध करवाने के साथ-साथ चंद्रपुरी व अन्य स्थानों पर जल्द ही बस क्यू शैल्टर लगाए जाएंगे। इसके साथ ही वहां पर पंखों की सुविधा भी होगी ताकि किसी को भी धूप में बस का इंतजार न करना पड़े। इसके अलावा विज ने कहा कि धर्मशालाएं जीवन, सभ्यता और समाज के लिए बेहद जरूरी हैं क्योंकि इन धर्मशालाओं के बनने से सामाजिक काम के साथ आमजन अपने दूसरे कार्यक्रमों जैसे शादी व अन्य कार्यक्रमों को भी कर सकते हैं। यह बात उन्होंने आज अम्बाला के चंद्रपुरी वार्ड नम्बर 22 में 25 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित धर्मशाला का उद्घाटन करने के उपरांत उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कही।

Advertisement

इससे पहले, शिव-पार्वती धर्मशाला के पदाधिकारियों व चंद्रपुरी के गणमान्य लोगों ने परिवहन मंत्री का यहां पहुंचने पर पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया।

ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने धर्मशाला की सौगात मिलने पर क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा कि मैं आपको दो तरह से बधाई देता हूं, एक तो इस धर्मशाला का उद्घाटन एवं श्री गणेश हुआ है और दूसरा यह धर्मशाला बहुत ही सुंदर एवं भव्य बनी है।

उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि मेरे शहर के लोगों को सभी सुविधाएं मिलें। मैंने चंद्रपुरी के साथ-साथ शाहपुर में, मच्छौंडा में, शिवाला में तथा कईं जगहों पर धर्मशालाएं बनवाकर दी हैं। इन सभी धर्मशालाओं में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि चंद्रपुरी में अनेक विकास कार्य करवाए गए हैं। आज से पहले यहां पर किसी ने भी विकास कार्यों को नहीं करवाया।

इस मौके पर उन्होंने शिव-पार्वती धर्मशाला को 20 लाख रुपये और देने की घोषणा की ताकि यहां पर एक भव्य भवन बन सकें। उन्होने कहा कि इस धर्मशाला के बनने से क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा होगा और वे अपने सामाजिक व पारिवारिक कार्य यहां पर आसानी से कर सकेंगे।

उन्होंने चेतावनी देेते हुए कहा कि प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा यहां पर लोगों को मकान बेच दिए गए, लेकिन उन्हें सुविधाएं नहीं दी और जब भी मौका लगा तो इनका हिसाब करूंगा।

बस क्यू शैल्टरों पर पंखों की भी सुविधा होगी

विज ने कहा कि लोगों की सुविधाओं के लिए उन्होंने चंद्रपुरी, बोह, बब्याल में सिटी बस की सुविधा उपलब्ध करवाई है। उन्होंने यह भी कहा कि चंद्रपुरी के साथ अन्य स्थानों पर जल्द ही बस क्यू शैल्टर लगाए जाएंगे। इसके साथ ही वहां पर पंखों की सुविधा भी होगी ताकि किसी को भी धूप में बस का इंतजार न करना पड़े।

इस मौके पर भाजपा पदाधिकारी प्रमोद लक्की, दीपक भसीन, शास्त्री मंडल अध्यक्ष श्री प्रवेश शर्मा, उपप्रधान विपिन खन्ना, अरविंद राणा व रवि वर्मा, महामंत्री बलित नागपाल, मंडल कोषाध्यक्ष दीपक भसीन, युवा मोर्चा अध्यक्ष सन्नी तुली व शास्त्री मंडल मीडिया प्रभारी अशोक ठाकुर, सह मीडिया सतीश शाक्य, प्रमोद शर्मा (लक्की) पार्षद वार्ड नं. 22, चंद्रपुरी विकास सभा शिव रतन (प्रधान), नवल-किशोर त्रिपाठी, प्रेम पठवाल, विजय शर्मा, संजीव शर्मा, कुलदीप शर्मा, रोशन लाल, रवीन्द्र मेहता, सुभाष मेहता, याद राम शर्मा, सतीश कुमार, सोहनलाल चीफ, डोंगरा, राम चांदना, सुशील शर्मा, जंग बहादुर पाल वार्ड 22 प्रधान, बबलू राणा उपप्रधान शास्त्री मंडल, ललिता प्रसाद, रविन्द्र मेहता, बलजिन्द्र व संस्था के अन्य अधिकारी व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement
×