प्रो. डॉ. राजीव कुमार जर्मनी में प्रस्तुत करेंगे शोध पत्र
कैथल, 25 मई (हप्र) एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय कैथल में स्कूल ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज के प्रोफेसर और डीन डॉ. राजीव कुमार जर्मनी में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। वे बायोपॉलिमर और पॉलिमर विज्ञान पर अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन में...
Advertisement
कैथल, 25 मई (हप्र)
एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय कैथल में स्कूल ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज के प्रोफेसर और डीन डॉ. राजीव कुमार जर्मनी में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। वे बायोपॉलिमर और पॉलिमर विज्ञान पर अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन में आमंत्रित व्याख्यान देंगे। प्रो. कुमार एकमात्र वैज्ञानिक हैं, जिन्हें इस शिखर सम्मेलन के लिए भारत से आमंत्रित किया गया है और यह उनके शोध की परिणति और वैज्ञानिक कौशल का प्रमाण है। यह शिखर सम्मेलन 21-23 जुलाई को फ्रैंकफर्ट, जर्मनी में आयोजित किया जाएगा। वे न्यूरो-डिप्रेशन को कम करने वाले ट्रांसडर्मल स्किन पैच पर अपना विशेषज्ञ भाषण देंगे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर डॉ. शमीम अहमद ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है।
Advertisement
Advertisement
×