बिजली लोक अदालत में सुनीं 40 उपभोक्ताओं की समस्याएं
भिवानी, 14 मई (हप्र) स्थानीय ऑपरेशन सर्कल कार्यालय में बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों के निवारण हेतु बिजली लोक अदालत लगाई गई। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षक अभियंता विजेन्द्र सिंह ने 40 उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनीं। अदालत में बिल...
Advertisement
भिवानी, 14 मई (हप्र)
स्थानीय ऑपरेशन सर्कल कार्यालय में बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों के निवारण हेतु बिजली लोक अदालत लगाई गई। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षक अभियंता विजेन्द्र सिंह ने 40 उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनीं। अदालत में बिल से संबंधित, रख-रखाव व सुधार संबंधित और ट्यूबवेल कनेक्शन से संबंधित समस्याएं पहुंची। उन्होंने मौके पर समस्याओं का समाधान कर किया। विजेंद्र सिंह ने बताया कि उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली सुविधा मुहैया कराने के साथ-साथ बिजली संबंधित शिकायतों को भी प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर मंगलवार सुबह 10:00 से दोपहर 1:00 बजे तक समस्याएं सुनी जाएंगी। मौके पर सभी कार्यकारी अभियंता व उपमंडल अधिकारी व फरियादी मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement
×