प्रवीण अत्रे मुख्यमंत्री के मीडिया सचिव नियुक्त
चंडीगढ़, 23 मई (ट्रिन्यू)
हरियाणा सरकार ने वरिष्ठ भाजपा नेता प्रवीण अत्रे को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का मीडिया सचिव नियुक्त किया है। मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने उनकी नियुक्ति के आदेश जारी किए। हालांकि प्रवीण अत्रे पहले से मीडिया सचिव का दायित्व संभाले हुए थे लेकिन उनकी नियुक्ति लोक संपर्क विभाग के महानिदेशक की ओर से की गई थी। नये आदेश जो कि मुख्य सचिव ने जारी किए हैं, इसलिए उनके वेतन भत्तों, प्रोटोकॉल व अन्य सुविधाओं में भी इजाफा होगा। यह नियुक्ति आदेश 17 अक्तूबर 2024 से लागू माने जायेंगे। अभी तक प्रवीण अत्रे लोक संपर्क विभाग में बतौर मीडिया सचिव कार्यरत थे लेकिन अब वे अधिकाािरक तौर पर मुख्यमंत्री के मीडिया सचिव होंगे।
मूलरूप से पिहोवा के रहने वाले प्रवीण अत्रे पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के भी मीडिया सचिव रह चुके हैं। यही नहीं वे नायब सरकार के पहले कार्यकाल में भी मीडिया सचिव रहे हैं।