पीएनबी रिटायरीज़ एसो. ने मुख्य प्रबंधक को किया सम्मानित
जगाधरी, 17 मई (हप्र)
आल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक रिटायरीज एसोसिएशन के जिला उपप्रधान अनिल पराशर ने बताया एसोसिएशन ने न्यू ग्रेन मार्केट की पीएनबी शाखा के मुख्य प्रबंधक सुभाष चंद को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एसोसिएशन के केन्द्रीय संगठन सचिव आरके वोहरा, प्रधान चमन लाल कैन्से, अध्यक्ष, एसपी काम्बोज सचिव मौजूद रहे।
पंजाब नेशनल बैंक की शाखा न्यू ग्रेन मार्केट मुख्य प्रबंधक सुभाष चंद ने आज ही कार्यभार संभाला है। पदाधिकारियों ने एसोसिएशन की गतिविधियों के बारे में मुख्य प्रबन्धक के साथ चर्चा की। उनको बताया कि यमुनानगर जिले में वर्तमान में एसोसिएशन के 380 सदस्य हैं, जिनके वैलफेयर के लिए शाखाओं व मंडल कार्यालय में कार्यरत स्टाफ के सहयोग से कार्य किए जाते हैं। अतः उनसे भी सहयोग के लिए निवेदन किया गया।
मुख्य प्रबंधक व स्टाफ को एसोसिएशन की ओर से सहयोग करने का आश्वासन दिया। आरके वोहरा ने कहा आपसी सहयोग से काम भी सही व शीघ्र होता है। इससे अनावश्यक शिकायतों से बचा जाता है। मुख्य प्रबंधक सुभाष चन्द ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को बेहतर सेवा देना उनकी प्राथमिकता रहेगी।