'इंदिरा गांधी से सीख लेकर पीएम मोदी पाकिस्तान से बलूचिस्तान बनाने के लिए सेनाओं को तुरंत आदेश दें'
विनोद लाहोट/निस
समालखा, 3 मई
राहुल प्रियंका सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता जगदीश शर्मा ने आज यहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिवंगत इंदिरा गांधी से सीख लेने की सलाह देते हुए कहा कि आज आतंकवाद व पाकिस्तान का सफाया करने का समय आ गया है। पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद देशवासियों में रोष है। आतंकवाद के सफाये के लिए पूरा देश आपकी तरफ टकटकी लगाए देख रहा है। पूरा देश आपके साथ खड़ा है। राहुल प्रियंका सेना द्वारा आयोजित शांति यात्रा का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस नेता जगदीश शर्मा शनिवार को दिल्ली से जम्मू-कश्मीर जाते समय समालखा बलूजे रेस्टोरेंट के सामने पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उनके साथ राहुल प्रियंका सेना की राष्ट्रीय महिला अध्यक्षा अनुपूरणा शर्मा समेत 11 सदसीय दल जा रहा है। समालखा में यात्रा पहुंचने पर कांग्रेस नेता बाबू राम कौशिक व धर्मबीर छौक्कर ने स्वागत किया।
पत्रकारों द्वारा यात्रा का उदेश्य पूछे जाने पर जगदीश शर्मा ने कहा कि यात्रा के दौरान कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा फहराकर उसके बाद पहलगाम व पुलवामा में जाकर आतंकवादियों व पाकिस्तान को ललकारेंगे। जिस तरीके से पहलगाम में आतंकियों ने धर्म पूछकर पर्यटकों का नरसंहार किया है, वह बेहद निंदनीय है। उन्होंने कहा कि हम राहुल गांधी ओर प्रियंका के सिपाही हैं, हम डरने वाले नहीं है। हम 1965 और 1971 में पाकिस्तान को धूल चटा चुके है। जिस तरह इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान से बंग्लादेश को अलग किया था। उसी तरह पीएम मोदी के पास समय है। पाकिस्तान को लाल आंखें और 56 इंच सीना दिखाओ और पाकिस्तान के 2 टुकड़े करके बलूचिस्तान बना दो।
उन्होंने कहा कि आतंकवाद के सफाये के लिए पाकिस्तान की तरफ तोप के रास्ते खोल दो और सेना को आदेश दो। हमारी सेना में इतना दम है कि कुछ घंटों में पाकिस्तान का नामोनिशान दुनिया के नक्शे से मिटा सकती है।