पीजीटी, टीजीटी के होंगे ट्रांसफर, जेबीटी की मंजूरी नहीं
चंडीगढ़, 5 जून (ट्रिन्यू)
हरियाणा के स्कूली शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव की बाट जोह रहे शिक्षकों की इस मुराद को पूरा कर दिया है। शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) से मंजूरी मिल गई है। अब विभाग द्वारा ऑनलाइन ट्रांसफर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पहले शैड्यूल जारी होगा। हालांकि ऑनलाइन ट्रांसफर पीजीटी, डीजीटी शिक्षकों के ही होंगे। पीआरटी यानी जेबीटी शिक्षकों को इस बार भी इसमें शामिल नहीं किया गया है।
एलिमेंटरी स्कूल हेडमास्टर के ट्रांसफर भी ऑनलाइन होंगे। सीएमओ की मंजूरी के बाद शिक्षा निदेशालय ने ट्रांसफर ड्राइव की तैयारियों में जुट गया है। सीएमओ की ओर से पीजीटी, ईएचएसएम और आर्ट एंड क्राफ्ट शिक्षकों के ट्रांसफर ड्राइव को मंजूरी दी है। शिक्षा विभाग के आईटी सैल को ट्रांसफर ड्राइव का शैड्यूल तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
संभावना जताई जा रही है कि जून माह के दूसरे सप्ताह में शिक्षा विभाग के आईटी सैल की ओर से ट्रांसफर ड्राइव का कार्यक्रम तैयार कर लिया जाएगा। सीएमओ की ओर से स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि रेशनलाइजेशन के आधार पर ट्रांसफर ड्राइव चलाया जाएगा। साथ ही, शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के रेशनलाइजेशन (युक्तीकरण) के लिए गठित की गई कमेटी में बदलाव किया है। 22 जिलों में शिक्षकों के रेशनलाइजेशन को लेकर पांच कमेटियां बनाई हैं।
शिक्षक संगठन उठा रहे थे मांग
शिक्षक संगठनों की ओर से लंबे समय से शिक्षकों का ट्रांसफर ड्राइव चलाने की मांग उठाई जा रही है। जेबीटी से लेकर पीजीटी लेक्चरर व अन्य सभी श्रेणियों में जल्द ट्रांसफर करने की जा रही है। बाकायदा, शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक संगठनों के साथ बैठक भी जा चुकी है। वहीं शिक्षा मंत्री द्वारा नया सत्र शुरू होने से ट्रांसफर ड्राइव पूरा करने का दावा किया गया। अब ग्रीष्मकालीन अवकाश में ट्रांसफर ड्राइव शुरू करने का वादा किया था। अलबत्ता, अब सीएमओ की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद संभावना जताई जा रही है कि जून माह के दूसरे सप्ताह में ट्रांसफर शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा।
हर कमेटी पर चार से पांच जिलों का जिम्मा :
विभाग की ओर से बदली गई रेशनलाइजेशन कमेटी को चार से पांच जिलों का जिम्मा सौंपा है। कमेटी नंबर-1 में एचसीएस संजीव कुमार, मुख्यालय से डिप्टी डीईओ अनीता चौधरी को शामिल किया गया है और उन्हें जींद, भिवानी, पलवल, फतेहाबाद का जिम्मा सौंपा गया है, जिसमें संबंधित जिले के डीईओ व और डीईईओ को शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही कमेटी नंबर-2 को हिसार, पानीपत, कैथल और फरीदाबाद का जिम्मा सौंपा गया, जिसमें एचसीएस ममता शर्मा, मुख्यालय से संयुक्त निदेशक नवीन नारा और संबंधित जिलों के डीईओ और डीईईओ को शामिल किया गया है। वहीं कमेटी नंबर-3 में अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, गुरुग्राम और पंचकूला को शामिल किया गया है, जिसमें एचसीएस सुरेंद्र सिंह, मुख्यालय से संयुक्त निदेशक मन्नी आहूजा के साथ संबंधित जिलों के डीईओ और डीईईओ रहेंगे। कमेटी नंबर-4 में रोहतक, सोनीपत, करनाल और सिरसा का जिम्मा एचसीएस हिमांशु चौहान और मुख्यालय से डिप्टी डीईओ वीना सिंह को सौंपा गया है, जिसमें जिला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इसके अतिरिक्त, कमेटी नंबर-5 में चरखी-दादरी, रेवाड़ी, झज्जर, और महेंद्रगढ़ को शामिल किया है।