लाडवा की जनता ने दिया संदीप गर्ग को आशीर्वाद
बाबैन (निस)
लोगों का मानना है कि संदीप गर्ग ऐसे पहले व्यक्ति हैं, जिन्होंने हलका लाडवा की हजारों बहनों के साथ रक्षाबंधन व भैया दूज का त्योहार बड़ी धूमधाम से मना कर बहनों को अनेक प्रकार के तोहफे भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया है। इस अवसर पर हजारों बहनों ने राजनीतिक तौर पर भी भाई संदीप गर्ग को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा है कि हलका लाडवा से अगला विधायक संदीप गर्ग ही होगा, जो अपनी बहनों की रक्षा के साथ-साथ हलके की भी ईमानदारी से रक्षा व पहरेदारी करने में पहल करेगा। आज हलका लाडवा की हजारों महिलाएं संदीप गर्ग के साथ तहेदिल से खड़ी हैं। समाजसेवी संदीप गर्ग ने महिलाओं को एक और बहुत बड़ी सौगात देते हुए कहा है कि गर्भवती महिलाओं का सारा खर्चा संदीप गर्ग का मिशन खुद उठाएगा और संदीप गर्ग ने गर्भवती महिलाओं के लिए हल्का लाडवा में एक एंबुलेंस गाड़ी भी तैनात भी कर रखी है। संदीप गर्ग ने कहा कि उनका उद्देश्य राजनीति के माध्यम से धन कमाना नहीं है, बल्कि राजनीति के माध्यम से भी लोगों का भला करना व ईमानदारी से लाभ पहुंचाना है ।