Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

लोगों को मिल रहा सरकार की नेक सोच का लाभ : डा. कृष्ण मिड्ढा

जुलाना क्षेत्र में हुआ विकसित भारत-संकल्प यात्रा का आगाज
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
लजवाना कलां गांव में पीएम का संबोधन सुनते अतिथिगण एवं स्कूली बच्चे। -हप्र
Advertisement

जुलाना/जींद, 30 नवंबर(हप्र)

भारत सरकार व हरियाणा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज की अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिला में ‘विकसित भारत-संकल्प यात्रा, जनसंवाद’ की बृहस्पतिवार को जुलाना क्षेत्र गांव लजवाना कलां से शुरुआत हो गई। इस दौरान जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण लाल मिड्ढा ने गांव के शहीद रामचन्द्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। विधायक ने उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा व ग्रामीणों के साथ बैठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन भी सुना। विधायक मिड्ढा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश में सरकार की नेक सोच व तकनीक का लाभ निरंतर लोगों को मिल रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में शुरू की गई परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) जैसी सेवा इसका जीवंत उदाहरण है। जिसकी वजह से आज बुजुर्गों की पेंशन व जरुरतमंद परिवारों के राशन कार्ड आदि योजनाओं का घर बैठे लाभ मिल रहा है। विधायक ने बिजली विभाग की जगमग योजना के तहत गांव में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति देने की बात कही। कार्यक्रम में गांव के मेधावी खिलाड़ियों, प्रतिभाशाली विद्याथिर्यों, स्वतंत्रता सेनानी व शहीदों के स्वजनों आदि को भी सम्मानित किया।

Advertisement

परिवार पहचान पत्र बना लोगों के जी का जंजाल

विकसित भारत-संकल्प यात्रा के तहत लजवाना कलां गांव में आयोजित कार्यक्रम में ज्यादातर शिकायतें परिवार पहचान पत्र (पीपीपी)को लेकर आयीं। लजवाना कलां गांव निवासी राजकुमार, जिले सिंह ने बताया कि उनकी 3 साल से पेंशन नहीं बन रही है जिसके चलते उन्हें चक्कर काटने पर मजबूर होना पड़ रहा है। इसी प्रकार विजयपाल, मीना, धर्मबीर आदि ने बताया कि उनके पांच साल से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान नहीं बन रहे हैं, जिसके चलते उन्हें बेघर होना पड़ रहा है।

Advertisement
×