पेंशन बहाली संषर्ष समिति का आक्रोश मार्च 31 को
करनाल (हप्र) : पेंशन बहाली संघर्ष समिति के सदस्य जीएसएसएस प्रेमनगर, जीएसएसएस शेखपुरा सुहाना और जीएसएसएस कुटैल में पोहची और सभी साथियों की 31 जुलाई को आक्रोश मार्च व 1 सितंबर मुख्यमंत्री आवास घेराव की तैयारियाें के लिए मीटिंग हुई।...
Advertisement
करनाल (हप्र) : पेंशन बहाली संघर्ष समिति के सदस्य जीएसएसएस प्रेमनगर, जीएसएसएस शेखपुरा सुहाना और जीएसएसएस कुटैल में पोहची और सभी साथियों की 31 जुलाई को आक्रोश मार्च व 1 सितंबर मुख्यमंत्री आवास घेराव की तैयारियाें के लिए मीटिंग हुई। उन्होंने कहा कि सरकार उनकी मांगों को पूरा करने में आनाकानी कर रही है। कर्मचारी अपना हक मांग रहे है, जिसे सरकार अनदेखा कर रही है। सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ 31 जुलाई को आक्रोश रैली निकाली जाएगी। मीटिंग में संदीप टूरण, वरुण शर्मा, समुंदर मोर, पूनम चहल और कीर्ति मोंगिया मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement
×