हमारी संस्कृति और इतिहास सर्वश्रेष्ठ : धनखड़
भिवानी, 16 अगस्त (हप्र)
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि हमें हमारा गौरवपूर्ण इतिहास पढ़ाया नहीं गया। हमारी संस्कृति और गौरवपूर्ण इतिहास विश्व में सर्वश्रेष्ठ है। वे चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय में 77वें स्वतंत्रता दिवस पर बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। कार्यक्रम का संयोजन विश्वविद्यालय के कुलपति राजकुमार मित्तल, कुल सचिव ऋतु सिंह व डीन सुरेश सिंह ने किया।
कुलपति राजकुमार मित्तल ने कहा कि शहीदों के बलिदान और समर्पण के कारण उभरते उन्नत भारत को देख रहे हैं। भाजपा शैक्षिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन गोयल ने कहा कि कुलपति की अगुवाई में यूनिवर्सिटी ने नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। इस मौके पर प्रो. ललिता गुप्ता, प्रो. संजीव कुमार, प्रो. एसके कौशिक, प्रो. सुनीता भरतवाल, प्रो. रविप्रकाश, प्रो. रचना अरोड़ा, प्रो. संजय गोयल, डा. कविता, डा. दीपक कुमारी, डा. मंजीत, अनुराग सचान, पीआरओ प्रभारी ऋषि शर्मा, सहायक कुलदीप गुलिया, सुपरवाइजर रविंद्र शर्मा, अजमेर कोच, विकास कोच, मंजीत कोच, एआर सुरेंद्र शर्मा, कैप्टन सत्यवान, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकुर विक्रम सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष शंकर धूपड़ मौजूद रहे।
शहीदों के नाम पर होगा स्कूलों का नामकरण: दुष्यंत
हिसार (हप्र) : उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली तथा मार्च पास्ट करने वाली टुकड़ियों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कि हरियाणा देश का एक ऐसा पहला प्रदेश बन गया है, जहां स्कूूलों का नामकरण शहीदों के नाम पर किए जाने का निर्णय लिया गया है।
पैतृक गांव जमालपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव![]()
गुरुग्राम (हप्र) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत देशभर की पंचायतों, कस्बों, शहरों में राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगवालर को स्वतंत्रता दिवस पर केंद्रीय श्रम और रोजगार तथा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने पैतृक गांव जमालपुर में इस अभियान के तहत मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया और तिरंगा फहराया। इस मौके पर गुरुग्राम के डीसी निशांत कुमार यादव, अतिरिक्त श्रम आयुक्त कुशल कटारिया मौजूद रहे।
आजादी के लिए दी लाखों लोगों ने कुर्बानियां : शशि परमार
भिवानी, 16 अगस्त (हप्र)
बिट्स ग्रुप के चेयरमैन व पूर्व विधायक शशि रंजन परमार ने स्वतंत्रता दिवस पर महाराणा प्रताप महिला महाविद्यालय में शिक्षण समूह द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में ध्वजा रोहण किया और कहा कि देश को आजाद करने में लाखों लोगों ने कुर्बानियां दीं। इस मौके पर सभी संस्थाओं के प्रिंसिपल मौजूद रहे। बिट्स लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल सौरभ सिंह, बिट्स इंजीयनिंग कॉलेज के प्रिंसिपल, महाराणा प्रताप शिक्षण संस्था के प्रिंसिपल डॉ. विनय शर्मा, महाराणा प्रताप महिला महाविधालय के प्रिंसीपल डॉ. विक्रम परमार, बिट्स इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. जयप्रकाश तंवर मौजूद रहे।
इस मौके पर सांस्कृतिक प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि पूर्व विधायक शशी रंजन परमार ने बच्चो की काफ़ी सराहना की।
उदयभान ने होडल में किया ध्वजारोहण
होडल (निस) : होडल में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने कांग्रेस के स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य देवेश कुमार, भूषण वेढा, राजवीर रावत, टेकचंद पार्षद, ओमवीर शर्मा, हेतराम पहलवान, पूर्व ब्लॉक समिति चेयरमैन मास्टर प्रताप सिंह, दिनेश मक्कड़ ,अलायंस क्लब प्रधान अनिल कंसल, दलित वर्ग कल्याण समिति सचिव बाबू खेमचंद, मास्टर वीरसिंह, रमेश फौजी, पूर्व पार्षद योगेंद्र सागर, वेद टेलर, ओम प्रकाश बघेल, सुनील भारद्वाज मौजूद रहे।