Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जल संरक्षण पर आधारित कार्यक्रम आयोजित

मुस्तफाबाद, 19 मई (निस) जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं वासो के सौजन्य से खंड सरस्वती नगर में विशेष रूप से गर्मी के मौसम को देखते हुए जल संरक्षण पर आधारित कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर जिला सलाहकार रजनी गोयल...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मुस्तफाबाद में जल संरक्षण की शपथ लेते विभागीय अधिकारी। -निस   
Advertisement

मुस्तफाबाद, 19 मई (निस)

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं वासो के सौजन्य से खंड सरस्वती नगर में विशेष रूप से गर्मी के मौसम को देखते हुए जल संरक्षण पर आधारित कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर जिला सलाहकार रजनी गोयल एवं सरस्वती नगर के एसडीओ पलविंदर सिंह की अगुवाई में जल घर के डोजर का निरीक्षण किया गया, जो सही पाया गया। जिला सलाहकार रजनी गोयल द्वारा सरस्वती नगर बीडीपीओ हाल में जहां अनेक ग्राम पंचायत के पंच उपस्थित थे, वहां पर जल संरक्षण एवं जल की गुणवत्ता बारे जागरूक किया गया। जल एवं सीवरेज कमेटी के कार्यों के बारे अवगत करवाया गया।

Advertisement

उन्होंने कहा कि आवश्यकता के अनुसार ही पानी का प्रयोग करें, निरर्थक पानी बिल्कुल न बहाएं। अपनी भावी पीढ़ी के लिए जल बचाये और आवश्यकता के अनुसार ही जल का प्रयोग करें, खुले चल रहे नलों पर टूंटी अवश्य लगवाएं, क्योंकि जल जीवन दाता है। जल बचाया जा सकता है बनाया नहीं जा सकता, पानी का सम्मान करें।

इस अवसर पर उन्होंने पानी की क्लोरिनेशन की जांच की विधि भी बताई और मौके पर ही सैंपल चेक किया गया जिसमें क्लोरीन उचित मात्रा में पाई गई। इस मौके पर जिला सलाहकार रजनी गोयल द्वारा सभी को जल संरक्षण की शपथ दिलवाई गई। इस अवसर पर बीआरसी मेनका, पंचायत, बीआरसी राजेश, पंप ऑपरेटर, आंगनवाड़ी वर्कर व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Advertisement
×