ऑपरेशन मुस्कान मात्र 3 घंटे में ढूंढ़ लिया बच्चा
सिरसा, 2 जनवरी(हप्र)
विशेष अभियान ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत कार्रवाई करते हुए शहर की सिविल लाइन, थाना पुलिस ने डबवाली रोड स्थित लालबत्ती चौक स्थित टाउन पार्क से गुम हुए 8 वर्षीय एक बच्चे को मात्र 3 घंटे में तलाश कर उसे सकुशल उसके परिजनों को सौंपा। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने पुलिस कर्मियों के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा कर उनकी पीठ थपथपाई है, तथा उन्हें सम्मानित करने की भी घोषणा की है। सिविल लाइन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने बताया कि शमशाबाद पट्टी क्षेत्र का एक बच्चा जिसकी उम्र करीब 7/ 8 साल बताई जा रही है, टाउन पार्क सिरसा में अन्य बच्चों के साथ खेलने के लिए आया हुआ था और इसी दौरान वह वहां से गुम हो गया।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने बताया कि जब पुलिस को इस संबंध में सूचना मिली तो पुलिस टीम ने तुरंत बच्चे की तलाश शुरू कर दी । उन्होंने बताया कि करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद करीब 8 बजे पुलिस टीम ने बच्चों को एयर फोर्स स्टेशन के सामने स्थित कालोनी से पुलिस टीम ने कुशल ढूंढ निकाला। थाना प्रभारी ने बताया कि 8 वर्षीय बच्चे आर्यन को ढूंढने के बाद उसके पिता राजीव कुमार व माता को सकुशल जब बच्चा सौंपा गया तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा।