Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ज्ञान की रोशनी से ही जीवन में मिटा सकते हैं अंधकार : नायब सैनी

मुख्यमंत्री ने पंचकूला में तृतीय पुस्तक मेले का किया शुभारंभ
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पंचकूला में सोमवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी पुस्तक मेले का उद्घाटन करने के बाद पुस्तकों का अवलोकन करते हुए। -ट्रिन्यू
Advertisement

पंचकूला/चंडीगढ़, 4 नवंबर (हप्र/ट्रिन्यू)

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को पंचकूला में आयोजित तृतीय पुस्तक मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कुरुक्षेत्र के गांव अरूणाय, करनाल के बड़ा गांव और झज्जर के गांव मदाना में बनाए गए सरदार पटेल पुस्तकालयों का भी उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने पुस्तक मेले का अवलोकन किया और कई पुस्तकों का लोकार्पण भी किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी संस्कृति और विरासत किताबों में उपलब्ध है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि ज्ञान की रोशनी से ही जीवन में अंधकार को दूर किया जा सकता है। इस पुस्तक मेले का उद्देश्य भी हमारे ज्ञान को बढ़ाना है। सैनी ने कहा कि एक पुस्तक भी हम पढ़ते हैं तो वो एक पुस्तक ही दीपक जलाने का काम करेगी। नायब सैनी ने कहा कि इस मेले में विभिन्न भाषाओं की हजारों पुस्तकें उपलब्ध हैं। लोगों की जनभागीदारिता को देखते हुए पता चलता है कि पुस्तकें कितनी जरूरी हैं।

उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति की जिन विषयों में रुचि है, वे इस मेले में उपलब्ध पुस्तकों से जानकारी हासिल कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ज्ञान की देवी माता सरस्वती की उपासना विद्यालयों और पुस्तकालयों में होती है। विद्यालयों में गुरु के चरणों में बैठकर और पुस्तकालयों में अध्ययन कर विषयों की गहन जानकारी हासिल करते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश के युवाओं को 2 लाख नौकरियां देने का वादा किया है। इन भर्तियों व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए पुस्तकालयों की जरूरत है।

कर्मयोगी कृष्ण’ का विमोचन : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण के जीवन पर आधारित पुस्तक ‘कर्मयोगी कृष्ण’ का विमोचन भी किया। इस पुस्तक का लेखन सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग हरियाणा में कार्यरत जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी कृष्ण कुमार आर्य ने किया है। मुख्यमंत्री ने इस कार्य के लिए लेखक को बधाई और ऐसी कृति की रचना के लिए शुभकामनाएं दी।

तीन जिलों में लाइब्रेरीज का भी उद्घाटन

सीएम ने उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा निर्मित करनाल के बड़ा गांव, कुरुक्षेत्र के अरूणाय गांव तथा झज्जर मदाना कलां गांव में सरदार पटेल पुस्तकालयों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उद्घाटन किया। इनके निर्माण में 20-20 लाख रुपये की लागत आई है। इन पुस्तकालयों में कम्प्यूटर व इंटरनेट की सुविधा मुहैया करवाई गई है। इस मौके पर कालका की विधायक शक्ति रानी शर्मा, ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एके सिंह, एसईआईएए के चेयरमैन पीके दास, यूएचबीवीएन के प्रबंध निदेशक डॉ. साकेत कुमार, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार भारत भूषण भारती और भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा सहित अन्य व्यक्ति मौजूद रहे।

200 गांवों को बनाया जाएगा आदर्श

सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि म्हारा गांव- जगमग गांव योजना के तहत 86 प्रतिशत गांवों में 24 घंटे बिजली दी जा रही है। बिजली एजेंसियों ने प्रदेश को बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया है। उन्होंने कहा कि आदर्श ग्राम योजना के तहत 200 से अधिक गांवों को आदर्श गांव बनाने का काम किया जा रहा है। सीएसआर के तहत ही गांव के विकास के अलावा गरीबी उन्मूलन, कुपोषण, स्वास्थ्य देखभाल, स्वच्छता पखवाड़ा, पर्यावरण, पेंशन, शिक्षा, लिंगानुपात, खेलों के विकास और प्रधानमंत्री राहत कोष में सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी सीएसआर के तहत प्राइवेट कम्पनियों व उद्योगों ने लोगों की बड़ी सहायता की थी।

Advertisement
×