पहले चरण में सुधारी जाएंगी एक लाख एकड़ सेमग्रस्त भूमि
चंडीगढ़, 27 मई (ट्रिन्यू)
सरकार ने प्रदेश की एक लाख एकड़ सेमग्रस्त भूमि के सुधार का लक्ष्य रखा है। ऐसी भूमि में जहां झींगा मछली के उत्पादन को बढ़ावा दिया जाएगा, वहीं जल निकासी के जरिये भूमि का सुधार होगा। प्रदेश के कृषि व मत्स्य पालन मंत्री श्याम सिंह राणा ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन दोनों विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि दोनों विभाग आपसी समन्वय व सामंजस्य के साथ इस लक्ष्य को हासिल करें। बैठक में कृषि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजा शेखर वुंडरू, मत्स्य पालन विभाग की आयुक्त अमनीत पी कुमार, कृषि विभाग के निदेशक राजनारायण कौशिक, मत्स्य पालन विभाग के निदेशक श्रीपाल राठी तथा उप-निदेशक संदीप कुमार बेनीवाल समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। कृषि मंत्री ने सर्वप्रथम कृषि एवं मत्स्य पालन विभाग द्वारा विकसित कृषि संकल्प अभियान तथा जलभराव एवं खारे पानी क्षेत्रों को मत्स्य पालन के अंतर्गत लाने संबंधी कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।