Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

‘साइबर अपराधियों से बचने के लिए रहना होगा सचेत’

पिपली (कुरुक्षेत्र) (निस) : कुरुक्षेत्र पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने साइबर ठगी से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की है। साइबर अपराधी अपराध करने के हर दिन नये- नये तरीके अपना रहे हैं। आमजन के जागरुक होने से ही...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

पिपली (कुरुक्षेत्र) (निस) : कुरुक्षेत्र पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने साइबर ठगी से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की है। साइबर अपराधी अपराध करने के हर दिन नये- नये तरीके अपना रहे हैं। आमजन के जागरुक होने से ही साइबर अपराधियों के चंगुल में आने से बच सकता है। साईबर फ्राड से बचने के लिए पुलिस अधीक्षक ने कहा आमजन निम्न बातों का रखे ध्यान ऑनलाइन खरीदारी करते समय चैक करें वेबसाइट के यूआरएल में एचटीटीपीएस हो न की खाली एचटीटीपी किसी अपरिचित व्यक्ति के कहने से एप्लीकेशन को डाउनलोड न करें। किसी अपरिचित नंबर से फोन मैसेज या व्हाट्सएप मैसेज पर कोई लिंक या फोटो आए तो उस पर क्लिक न करें। साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर 1930 पर काल करके शिकायत दर्ज करें। तुरन्त शिकायत करने पर आपका पैसा सुरक्षित वापस आ सकता है।

Advertisement

Advertisement
×