दशहरे पर नौनिहालों ने दिखाये कौशल के रंग
कैथल (हप्र) इंदिरा गांधी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा नर्सरी व केजी के नन्हे मुन्ने बच्चों ने दशहरे के उपलक्ष्य में अपनी अध्यापिकाओं के निर्देशन में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करके सबका मन मोह लिया। बच्चों ने डांडिया नृत्य द्वारा...
Advertisement
कैथल (हप्र)
इंदिरा गांधी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा नर्सरी व केजी के नन्हे मुन्ने बच्चों ने दशहरे के उपलक्ष्य में अपनी अध्यापिकाओं के निर्देशन में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करके सबका मन मोह लिया। बच्चों ने डांडिया नृत्य द्वारा भी अपनी अद्भुत कला का प्रदर्शन किया। स्कूल के प्रधान जेबी खुरानिया ने बच्चों की और उनकी अध्यापिकाओं की खूब सराहना की। इस अवसर पर रावण दहन भी किया गया। खुरानिया ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों में अपने त्योहारों के प्रति भक्ति की भावना स्वयंमेव ही जागृत हो जाती है, अत: सभी उत्सव तथा त्योहार इसी प्रकार मनाए जाने चाहिए। प्रधानाचार्या, उप प्रधानाचार्या, स्कूल स्टाफ मेंबर्स ने छोटे बच्चों के साथ खूब मस्ती की।
Advertisement
Advertisement
×